Madanpur village: भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव में मंगलवार की देर शाम बकाए पैसे के विवाद में धारदार हथियार से एक युवक का गला काट दिया गया।
- हाइलाइट्स: Madanpur village
- नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव में मंगलवार की देर शाम घटी घटना
आरा: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव में मंगलवार की देर शाम बकाए पैसे के विवाद में धारदार हथियार से एक युवक का गला काट दिया गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से पटना रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार घायल नारायणपुर थाना क्षेत्र के मडनपुर गांव निवासी स्व.ईश्वर दयाल सिंह का 34 वर्षीय पुत्र संभल यादव है।
इधर, संभल यादव ने बताया कि आठ दिन पूर्व उसने अपने गांव के ही राजमिस्त्री ओम प्रकाश से अपने घर का एक कमरा बनवाया था। जिसका 11 सौ रुपया मजदूरी बकाया था। इसके बाद ओमप्रकाश द्वारा उससे अपना 11 सौ बकाया रुपये की मांग की जा रही थी। उसने कहा कि मुझे पांच-छह दिन का वक्त दो, मैं तुम्हें इंतजाम करके दे दूंगा।
तभी उसने कहा था कि मुझे कल तक पैसा नही मिला, तो मैं तुझे बता दूंगा। मंगलवार की जब शाम जब वह शौच करने के लिए बधार में जा रहा था। तभी ओमप्रकाश ने उसे घेर लिया। पहले उसके साथ मारपीट की, इसके बाद धारदार हथियार से उसके गले को काट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
पढ़ें: जदयू एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने किसे कहा “चोर” और “देहचोर”