Mahuao farmer – बिहिया थाना क्षेत्र के महुआंव गांव के है किसान,एफआईआर दर्ज
आरा। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के महुआंव (Mahuao) गांव निवासी एक किसान (farmer) के खलिहान में आग लग गयी। इसमें हजारों रुपये के धान और पुआल जलकर राख हो गये। आगजनी के शिकार किसान धर्मराज मिश्रा पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा के बड़े पिता हैं। इसे लेकर किसान धर्मराज मिश्रा ने बिहिया थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। आशंका जताया जा रहा है कि किसी के द्वारा आग लगा दिया गया है। इससे खलिहान में रखे धान के बोझे और हजारों के पुआल जल गये।
Mahuao-Fire in the paddy burden of the farmer
भोजपुर में बालू लदे ट्रक चालकों से पैसे वसूलते आठ गिरफ्तार
बताया जाता है कि जब आग लगा तब किसान और परिजन खेत की ओर थे और कोई खलिहान पर नहीं थे। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर छानबीन की है और शरारती तत्वों के छानबीन में जुट गई है। वही किसान के परिजनों ने सीओ को भी इस मामलें में अपने स्तर से कार्रवाई करने की मांग की है। आग लगने के बाद खलिहान व आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। किसान और उसके परिजनों ने स्थानीय पुलिस से मांग की है कि आग लगाने के पीछे के शरारती तत्वों का जरूर पता लगावें।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
भोजपुर में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग, तीन को लगी गोली