Shahpur Block Education Officer: शिक्षकों ने बी.ई.ओ. मनोज कुमार का सांस्कृतिक और औपचारिक रूप से अभिनंदन करते हुए उन्हें माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र भेंट किए।
- हाइलाइट: Shahpur Block Education Officer
- प्राथमिक विद्यालय बिलौटी में भी हुआ बी.ई.ओ. मनोज कुमार का भव्य स्वागत
शाहपुर,आरा। भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मनोज कुमार ने सोमवार को शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण किया। इस दौरान विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, प्रतिनिधियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक स्वागत किया। प्रभार संभालने के पश्चात् उपस्थित शिक्षकों ने बी.ई.ओ. मनोज कुमार का सांस्कृतिक और औपचारिक रूप से अभिनंदन करते हुए उन्हें माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र भेंट किए।
इस अवसर पर कन्या मध्य विद्यालय शाहपुर के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार ओझा, प्रभाशंकर सिंह (प्रधानाध्यापक, म. वि. शाहपुर), विष्णु शंकर सिंह (प्रधानाध्यापक, एच. एन. प्लस टू, शाहपुर) सहित शिक्षक छठु प्रसाद, मनन ओझा, रजनीश चौबे, मनोज कुमार, राकेश मिश्रा, सुशील विक्रांत एवं सुनील तिवारी उपस्थित रहें।
साथ ही, प्राथमिक विद्यालय बिलौटी में भी शिक्षक विनय कुमार केशरी के नेतृत्व में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बी.ई.ओ. मनोज कुमार का भव्य स्वागत किया। वहां उन्हें फूल मालाओं और अंग वस्त्रों से सम्मानित कर स्कूल समुदाय द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Shahpur Block Education Officer: घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुए थे शाहपुर बी.ई.ओ. मो. गुलाम सरवर
विदित रहें की निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने 27 अगस्त 2025 को जिले के शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. गुलाम सरवर को एक लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था। बक्सर निवासी शिक्षक संतोष कुमार पाठक द्वारा निगरानी को लिखित शिकायत की गई थी कि बकाया वेतन के भुगतान को लेकर शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. गुलाम सरवर द्वारा एक लाख रुपये घूस की मांग की जा रही है। सत्यापन के उपरांत मामला सत्य पाया गया था।
शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम के डीएसपी आदित्य कुमार के नेतृत्व में जाल बिछाया गया था। तयशुदा रणनीति के तहत जैसे ही घूस की राशि शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. गुलाम सरवर को पहुंची, तभी निगरानी टीम ने मौके पर ही उसे और मेडिएटर मो. कादिर को गिरफ्तार कर लिया था।



