Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeराजनीतमाले विधायक मनोज मंज़िल के जनसंवाद में उठा कब्रिस्तान घेराबंदी का मामला

माले विधायक मनोज मंज़िल के जनसंवाद में उठा कब्रिस्तान घेराबंदी का मामला

Manoj Manzil Jansamvad Program: ग्रामीणों ने धरातल पर कब्रिस्तान घेराबंदी की हकीकत से कराया रूबरू

खबरे आपकी : भोजपुर जिलान्तर्गत अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के माले विधायक मनोज मंज़िल द्वारा कोरोना काल मे की गई जनसेवा एक जनसेवक के कार्यो एवं कर्तब्यों का बोध कराती है। समय-समय पर सरकार के कार्यकलापों एवं योजनावों को जनता के सामने लाकर उसकी हकीकत से रूबरू कराते रहते है। बगुसरा जनसंवाद में जनता द्वारा कब्रिस्तान घेराबंदी का मामला उठाया गया। विधायक मनोज मंज़िल खुद इससे रुबरू होते ग्राम-बगुसरा के कब्रिस्तान घेराबंदी का सच सोशल मिडिया पर सार्वजानिक दिखाकर सरकार के योजनाओं पर हो रहे भ्रस्टाचार को उजागर किया।

Manoj Manzil Jansamvad Program: माले विधायक ने कहा जिलाधिकारी को पत्र लिख मामले को विधानसभा में उठाया जायगा

Manoj Manzil Jansamvad Program
Manoj Manzil Jansamvad Program

विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनुसार ग्राम बागुसरा कब्रिस्तान की घेराबंदी हो चुकी है,पर धरातल पर सच्चाई कुछ और है,केवल एक तरफ से थोड़ी बहुत घेराबंदी करके छोड़ दिया गया है, भ्रस्टाचारियों की मिलीभगत से इस कब्रिस्तान की घेराबंदी को कागज पर ही दिखा दिया गया।अल्पसंख्यक कल्याण पादधिकारी से बैठक में विभाग द्वारा उपलब्ध आंकड़ों में इस कब्रिस्तान की घेराबंदी हो चुकी है। विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि दोषी लोगों पर करवाई हेतु जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराने के साथ विधानसभा सत्र में इस पर सवाल उठाने का काम करूंगा। अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं के क्रियान्यवन के प्रति लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवायी होनी चाहिये।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular