Accidents in Bhojpur: अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई, एक की मौत, दूसरा जख्मी
बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के गौरा गांव के समीप शनिवार की देर शाम घटी घटना
खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत गौरा गांव के समीप शनिवार की देर शाम बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जबकि मृतक का दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतक थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरा गांव निवासी सुरेश यादव का 23 वर्षीय पुत्र विक्की यादव है। जख्मी उसी गांव के निवासी रतन ठाकुर का 18 वर्षीय पुत्र ललित ठाकुर है। इधर, मृतक के मौसेरे भाई धनलाल यादव ने बताया कि वह अपने दोस्त ललित ठाकुर एवं तीन अन्य बाइक सवार के साथ बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के नौरंगा गांव फेकू बाबा का दर्शन करने गया था। जब वापस लौट रहा था। उसी दौरान गौरा बांध स्थित श्याम बाबा के मंदिर के समय विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उसे चकमा दे दिया जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
Accidents in Bhojpur आनन-फानन में दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन दोनों को सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने विकास यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी ललित ठाकुर का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह बीए पास था। मृतक के पिता सुरेश यादव मध्यप्रदेश के इंदौर में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। मृतक के परिवार में मां सरिता देवी व दो भाई मुकेश यादव एवं संतोष यादव है। ।घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
Accidents in Bhojpur:दो बाइक की सीधी भिड़ंत में युवक जख्मी
नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ के समीप शनिवार की सुबह घटी घटना
Accidents in Bhojpur आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ के समीप शनिवार की सुबह दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक नवादा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ला निवासी मनन प्रसाद सिन्हा का 32 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार सिन्हा है। इधर, दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि वह आज सुबह किसी काम से बाइक से चंदवा जा रहे थे। उसी दौरान गिरजा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे वह बाइक से गिर पड़े और जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
झूला झूलने के दौरान पेड़ से गिरा बालक, केहुनी की हड्डी उतरी
डाॅ. महावीर प्रसाद ने हाथ के केहुनी की हड्डी को बैठाया
भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव गांव में शनिवार की सुबह पेड़ की डाल पर झूला झूलने के दौरान नौ वर्षीय बालक गिरकर जख्मी हो गया। हादसे के दौरान उसके दाहिने हाथ के केहुनी की हड्डी उतर गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने उसे तुरंत ओटी में भेजा। उसके बाद मूर्छक डॉ. उदय द्वारा बालक को बेहोश किया गया। तत्पश्चात हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने उसके हाथ के केहुनी की हड्डी को बैठाया। डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बालक के हाथ के केहुनी की हड्डी को चला कर देख लिया गया है। उसे एक्सरे के लिए भेजा गया है। उक्त बालक संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव निवासी मदन मोहन पांडेय का नौ बर्षीय पुत्र चुलबुल पांडेय है। वह आज सुबह पेड़ की डाल से लटककर झूला झूल रहा था। झूला झूलने के दौरान वह नीचे गिर गया। जिसके कारण यह हादसा हो गया।
बाइक क्षतिग्रस्त करने के विवाद में सगे भाई समेत तीन को पीटा
गड़हनी थाना क्षेत्र के सुअरी गांव में शुक्रवार की देर रात घटी घटना
भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के सुअरी गांव में शुक्रवार की देर रात बाइक क्षतिग्रस्त करने के विवाद में सगे भाई समेत तीन की जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे तीनों जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में गड़हनी थाना क्षेत्र के सुअरी गांव निवासी जवाहर सिंह के दो पुत्र रूपेश कुमार, विमल कुमार एवं उनका चचेरा भाई अशलोक कुमार है।
इधर, विमल कुमार ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति समिति से चुनाव लड़ा था। जिसमे उसे हार का सामना करना पडा। उन्होंने उसी को वोट भी दिया था। लेकिन वह बराबर यह बोलता था कि तुमने हमें वोट नहीं दिया है। इसी बात को लेकर उन लोगों के बीच विवाद चला रहा है। शुक्रवार की देर रात उनके द्वारा नववर्ष को लेकर पटाखे छोड़े जा रहे थे। इसके बाद उन लोगों ने उसके दरवाजे पर लगे बाइक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया, तो उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा सगे भाइयों समेत तीनों की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है।
पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप