Tuesday, November 19, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsझारखंड में नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ भोजपुर का लाल

झारखंड में नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ भोजपुर का लाल

Jawan Gautam of Shahpur: बिहार के भोजपुर जिले अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र के रंडाडीह गांव निवासी जवान गौतम कुमार के शहीद होने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सगे-संबंधियों की घर पर भीड़ जुट गई। सभी इस घटना से मर्माहत हो गए हैं। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के एक दारोगा अमित कुमार और एक हवलदार गौतम कुमार दो के शहीद होने की सूचना है। गौतम कुमार झारखंड के जगुआर (एसटीएफ) में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। जगुआर का मुख्यालय रांची में है।

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा जिला के टोंटा थाना के तुम्बा जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में बिहार के भोजपुर जिले के एक जवान सहित दो के शहीद होने की सूचना है। शहीद हुए दारोगा पलामू जिले के बताए जा रहे हैं।

  • शहीद हुए जवान के गांव के लोग शव आने की कर रहे प्रतीक्षा
  • पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर हुई थी नौकरी

शहीद हुए जवान गौतम पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। जवान के पिता स्व. ज्वाला पासवान भी झारखंड पुलिस में कार्यरत थे, लेकिन बीमारी के कारण वर्ष 2013 में उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद गौतम की नौकरी अनुकंपा के आधार पर बाल सिपाही के पद पर वर्ष 2015 में हुई थी। शहीद गौतम की एक बहन रिंकु कुमारी हैं। भाई युगराज पासवान, गुलशन पासवान व मोहित पासवान है।

Jawan Gautam of Shahpur: नहीं हुई थी जवान गौतम की शादी

नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हवलदार गौतम की अभी शादी नहीं हुई थी। हालांकि, रिश्ते को लेकर बातचीत चल रही थी। सोमवार की रात सुरक्षा बल के जवान तुम्बा जंगल में पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ होने की बात सामने आ रही है।

नक्सलियों की फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की, जिसमें दारोगा समेत दो के शहीद होने की बात सामने आ रही है। 11 अगस्त को भी यहीं पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular