Master Trainers – नशा मुक्त भारत अभियान को ले एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
खबरे आपकी आरा। स्थानीय विद्या भवन के सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर मास्टर ट्रेनर्स (Master Trainers) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त भोजपुर द्वारा किया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान भारत के 272 जिले में चलाया जा रहा है, जिसमें बिहार के 8 जिले शामिल है। इसमें भोजपुर जिला भी है, जहां इसकी शुरुआत हुई। आज उसी के अंतर्गत जो मास्टर ट्रेनर्स स्वेच्छा से इस कार्य हेतु तैयार हैं, उनका प्रशिक्षण कराया गया। यह वॉलिंटियर्स धरातल पर इस अभियान को उतारेंगे और लोगों के बीच जागरूकता फैलाएंगे।
soldier suicide in Ara-आरा में महिला सिपाही ने की खुदकुशी
कार्यक्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला सूचना पदाधिकारी एनआईसी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण देने वालों में डाॅ. प्रवीण कुमार सिन्हा, नशा मुक्ति केंद्र आरा एवं नोडल ऑफिसर एटीएस भोजपुर, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज सिंह एसएलसीए, चंदन कुमार आईआरसीए, कार्तिका पिल्लई, स्टेट कोऑर्डिनेटर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय रहें।
Master Trainers – One day training for drug-free India campaign
कोर्ट को जाली बीमा प्रमाण पत्र दिखा ऑनर ने मुक्त करा ली बस
वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद गिरफ्तार दारोगा जेल भेजे गए