खबरे आपकी Medical camp ara jail आरा। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, भोजपुर, आरा के निर्देशानुसार मंडल कारा, आरा में संसीमित बंदियों को समुचित जांच एवं ईलाज करने हेतु मंगलवार को कारा में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
Medical camp ara jail-164 बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
उक्त आयोजित मेडिकल कैम्प में उपस्थित चिकित्सक डा. राजीव सिंह एवं डा. महावीर प्रसाद गुप्ता, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, आरा के द्वारा कारा में संसीमित 164 (हड्डी रोग से संबंधित- 28, फिजिशियन रोग से संबंधित-96 एवं ईसीजी-40) बंदियों के कई प्रकार के रोगों से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं देने हेतु अनुशंसित किया गया है।
अनुभवी डॉक्टरों और जेल प्रसाशन की निगरानी में आयोजित हुआ कैम्प
उक्त आयोजित मेडिकल कैम्प में अधीक्षक युसुफ रिजवान, उपाधीक्षक, सरवर इमाम खान, कारा चिकित्सा पदाधिकारी, डाॅ. अंजली लाल, डाॅ विजय कुमार एवं डाॅ. आनंद मोहन मुकुल तथा कारा के अन्य पारामेडिकल स्टॉफ भी उपस्थित थे।
पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार
पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र