Monday, April 28, 2025
No menu items!
Homeराजनीतबीजेपी में शामिल मीना सिंह ने कहा: नीतीश ने बिहार को धोखा...

बीजेपी में शामिल मीना सिंह ने कहा: नीतीश ने बिहार को धोखा दिया

Meena Singh joined BJP: मीना सिंह – विशाल सिंह बीजेपी में शामिल, पटना में 10 हजार लोग बने गवाह

  • संजय जायसवाल – नित्यानंद राय ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता
  • मीना सिंह बोलीं – नीतीश ने बिहार को धोखा दिया, 2025 में जेडीयू खत्म
  • विशाल सिंह बोले – नौकरी बेचने वालों से मोदी ही बिहार को बचाएंगे
  • संजय जायसवाल ने कहा – लालू ने जितना पाप किया है, अभी और भोगेंगे
  • नित्यानंद राय की हुंकार – 2025 में बिहार में बीजेपी सरकार
  • सम्राट चौधरी ने कहा – बिहार को नहीं चाहिए जंगल राज

Meena Singh joined BJP/ Bihar/Patna: जेडीयू की पूर्व सांसद मीना सिंह और एनसीसीएफ के चेयरमैन विशाल सिंह ने आज पटना में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली । बापू सभागार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय और बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता श्री सम्राट चौधरी ने संयुक्त रुप से दोनों को बीजेपी की सदस्यता प्रदान की । इस मौके पर हजारों – हजार की संख्या में पूरे बिहार से लोग पटना पहुंचे हुए थे । बापू सभागार भीतर – बाहर लोगों से भरा था ।

आरा – विक्रमगंज की पूर्व सांसद मीना सिंह ने बीजेपी में (Meena Singh joined BJP) शामिल होते ही नीतीश कुमार पर बरसते हुए कहा कि जेडीयू में अब कुछ नहीं बचा है । जिन्होंने नीतीश कुमार के संघर्ष में साथ दिया, वे सभी भूले जा चुके हैं । जंगल राज के युवराज ही उन्हें सबसे अधिक प्रिय लगने लगे हैं, लेकिन बिहार की जनता को यह मंजूर नहीं है । नीतीश कुमार कहते हैं – पार्टी में लोग रोज आते हैं – जाते हैं, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता । लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि आपने जो रवैया अपना रखा है, 2025 में बिहार से जेडीयू का नाम ही मिट जाएगा ।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

मीना सिंह ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से मैं जेडीयू में घुटन महसूस कर रही थी । पार्टी में कोई उत्साह – उमंग बचा ही नहीं था । ऐसे में, हमारे साथियों ने इस्तीफा देने को कहा और हमने दे दिया । उन्होंने नीतीश कुमार को याद दिलाया, मुझे पद की लालसा नहीं रही। नीतीश कुमार भी जानते हैं और बीजेपी के लोग भी, 2014 में राजनाथ सिंह जी मेरे घर आए थे और बीजेपी से चुनाव लड़ने को कहा था, लेकिन हमने ठुकराया था । नहीं ठुकराती तो आज भी सांसद होती । खैर, अब मेरा जीवन (Meena Singh joined BJP) बीजेपी को समर्पित है, देश के असली और अकेले नायक प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ही हैं ।

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मिलन समारोह में एनसीसीएफ के चेयरमैन श्री विशाल सिंह ने कहा कि बिहार को न फिर से बंदूक का राज चाहिए और न घोटाले का राज । उन्होंने कहा, मेरे पिता स्वर्गीय अजीत कुमार सिंह ने नीतीश कुमार का साथ दिया था जंगल राज को खत्म करने को । 2004 के लोक सभा चुनाव का याद करते हुए उन्होंने कहा, मैं अपने पिता के चुनाव में विक्रमगंज में आया था । ऐसा लगता था, जेल में आ गया हूं । 6 राइफल वाले साथ चलते थे । पर, बीजेपी के सहयोग से इस बुरे दौर को 2005 में खत्म किया गया था ।

लेकिन अब क्या, नीतीश कुमार फिर से उन्हीं लोगों के साथ हो गए हैं । जो कहते थे, हमें न अपराध बर्दाश्त है और न भ्रष्टाचार । अब, वे उन्हीं को सत्ता सौंपना चाहते हैं, जो नौकरी बेचने – चारा खाने – अपराध को बढ़ावा देने के लिए बदनाम रहे हैं । विशाल सिंह ने कहा, बिहार को विकास चाहिए तो बीजेपी चाहिए । अब 2024 में फिर से देश में मोदी सरकार और 2025 में बिहार में बीजेपी सरकार ।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल ने मीना सिंह और विशाल सिंह का बीजेपी में स्वागत करते हुए कहा कि जेडीयू में अब कुछ नहीं बचा है । नीतीश कुमार खुद को खत्म कर चुके हैं । जेडीयू को समाप्त हो जाना है । मीना सिंह और विशाल सिंह के आने से संपूर्ण शाहाबाद ही नहीं पूरे बिहार में बीजेपी को फायदा मिलेगा ।

लालू यादव पर बोलते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि वे अभी और भोगेंगे । उनके जंगल राज के दिनों में जितनी महिलाएं विधवा हुईं, जितने बेटे अगवा हुए, सबों की हाय लगेगी । 2025 में अब बिहार में बीजेपी की सरकार ही बनेगी । देश और प्रदेश दोनों को नरेंद्र मोदी ही चाहिए ।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने मिलन समारोह में उपस्थित जनसमूह को दिखाते हुए कहा, नीतीश कुमार देख लें – अब आपके पास कुछ भी नहीं बचा है । बिहार का भरोसा आपने खो दिया है, जनता आपको कुर्सी से नीचे उतारेगी । जनमत के साथ छल कर नीतीश कुमार ने बिहार को जंगल राज बनाने की जो कोशिश की है, वह बिहार की जनता कामयाब नहीं होने देगी ।

श्री राय ने कहा कि बिहार को सुशासन बीजेपी ही देगी । 2024 में देश और 2025 में बिहार जीतेंगे । बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त बनाएंगे । बिहार को विकास की राह पर ले जाना बीजेपी का संकल्प है ।

बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता श्री सम्राट चौधरी ने कहा, बिहार की जनता ने नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरु कर दी है । अब कहां से वे बचेंगे, आएगी तो बीजेपी ही । मिलन समारोह में आए यूपी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि बिहार को बीजेपी की जरुरत है, तभी बिहार सुधरेगा ।

Meena Singh joined BJP: आज के मिलन समारोह को औरंगाबाद के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह ने भी संबोधित किया । मीना सिंह के साथ जेडीयू भोजपुर के पूर्व ज़िला अध्यक्ष अशोक शर्मा , शाहपुर के प्रखंड अध्यक्ष उमेश चंद्र पांडेय , बिहियां के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम महतो , संदेश के प्रखंड अध्यक्ष बिपिन विश्वास , उद्वंतनगर के प्रखंड अध्यक्ष मुकुल सिंह , व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुतुल गुप्ता ,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रेखा पांडेय , महिला की नगर अध्यक्ष अनुपमा चौरसिया , युवा के प्रदेश सचिव राकेश पाठक, वरिष्ठ नेता बिनोद सिंह , अवधेश पांडेय , रंजन सिंह , लव कुमार सिंह , द्वारिका सिंह , डॉ अशोक सिंह सहित हजारो कार्यकर्ताओं ने भी आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की ।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular