Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतबीजेपी में शामिल होंगी आरा से सांसद रह चुकी मीना सिंह

बीजेपी में शामिल होंगी आरा से सांसद रह चुकी मीना सिंह

Meena Singh will join BJP: मीना सिंह सहकारिता क्षेत्र के बड़े नेता स्वर्गीय अजीत सिंह की पत्नी है

  • मीना सिंह जी ने मेरे आग्रह को स्वीकार कर लिया है:संजय जयसवाल
  • जल्द ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी मीना सिंह

Bihar/Ara: आरा से सांसद रह चुकी मीना सिंह बीजेपी में शामिल होंगी। एक दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से इस्तीफा दिया था। मीना सिंह सहकारिता क्षेत्र के बड़े नेता स्वर्गीय अजीत सिंह की पत्नी है। नफेड के पूर्व अध्यक्ष सांसद स्वर्गीय अजीत सिंह के मौत के बाद मीना सिंह 2007 में बिक्रमगंज लोकसभा सीट से उपचुनाव जीती। जिसके बाद 2010 के लोकसभा में जदयू की टिकट पर मीना सिंह ने आरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा एवं चुनाव जीतकर लोकसभा सदस्य बनी।

मीना सिंह जेडीयू के महागठबंधन के साथ जाने से नाराज हैं जेडीयू छोड़ने के बाद शुक्रवार को उन्होंने पटना में कहा कि वह कभी नीतीश कुमार से अलग नहीं होना चाहती थी लेकिन जिस तरह से उन्होंने जंगलराज के युवराज को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया, उससे बिहार की जनता डर गई है। लोगों को पुराने दौर के वापस आने का डर सता रहा है।

वही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा की आज लगभग 9 वर्षों बाद माननीय पूर्व सांसद मीना सिंह जी से मुलाकात हुई। 2014 में नीतीश जी भाजपा से अलग हुए थे तो हम सभी ने काफी आग्रह उनको भाजपा में आने का किया था । उस वक्त उन्होंने सीधे मना कर दिया था कि मैं नीतीश कुमार जी को धोखा नहीं दे सकती हूं ।

अब जब नीतीश कुमार जी ने पूरे जदयू को धोखा देकर अपनी निजी महत्वाकांक्षा के लिए लालू जी के बेटे की गोद में जा बैठे हैं तब मुझे यह बताते हुए काफी प्रसन्नता है कि आज मीना सिंह जी ने मेरे आग्रह को स्वीकार कर लिया है और वह (Meena Singh will join BJP) भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने जा रही हैं।

माननीय मीना सिंह जी जैसे जदयू के हजारों कार्यकर्ता इस बात की पुष्टि करते हैं कि नीतीश जी प्रधानमंत्री बनने के दिवा स्वप्न में घोटालेबाज परिवार की शरण में जा सकते हैं पर जदयू का आम कार्यकर्ता तेजस्वी की गुलामी कभी स्वीकार नहीं करेगा।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular