Bihiya Thana: जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव चंद्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी धनतेरस, दिवाली एवं छठ पूजा को लेकर बिहिया थाना में शांति समिति की बैठक की गई।
- हाइलाइट : Bihiya Thana
- पदाधिकारियों द्वारा साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए
Bihiya Thana आरा: बिहीया थाना में आगामी धनतेरस, दिवाली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव चंद्र सिंह ने की। बैठक में सभी वर्गों के प्रतिनिधियों को शामिल करके एक सकारात्मक संवाद स्थापित किया गया। एसडीएम व एसडीपीओ ने आपसी सद्भाव के बीच त्योहार मनाने की अपील की। इस दौरान लोगों ने बिहिया बाजार में लगने वाले जाम को लेकर अधिकारियों को कई सुझाव दिये।
त्योहारों का माहौल सुखद बना रहें, समाज में शांति और सौहार्द कायम रहें, इसके लिए बैठक में पदाधिकारियों द्वारा साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। तालाब, नदी व अन्य घाट जहां भी छठ पूजा होनी है, वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम को लेकर निर्देश दिए गए। छठ पूजा में विशेष कर तालाब, नदी के किनारे गहरे पानी में लोग ना जाय, इसके लिए यथासंभव बैरिकेडिंग की व्यवस्था होनी चाहिए और छठ घाट पर पर्याप्त रोशनी आदि की व्यवस्था का निर्देश दिए गए।
पूजा के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की तैनाती रहने के साथ उपद्रवी तत्वों से निबटने और सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाने को लेकर विशेष मंथन किया गया। अफसरों ने नगरवासियों से कहा की असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और शांति में खलल डालने की कोई कोशिश करता है तो तुरंत सूचना दें, समय रहते कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में इंस्पेक्टर रामानंद मंडल, बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी, थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, नगर अध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता, बीडीसी लाल बहादुर महतो, पूर्व मुखिया ददन यादव, अरविन्द पांडेय, नेयाज खां, ज़ुबैर खां, पूर्व उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद उर्फ भालू सरार्फ, वार्ड पार्षद रवि कुमार, मुखिया बिगन पाल, रामशब्द सिंह, संतोष श्रीवास्तव, रामेश्वर प्रसाद सहित नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।