Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeधर्मआस्था-मंदिरमां आरण्य देवी मंदिर में पहली जनवरी को ट्रस्ट द्वारा होगा प्रसाद...

मां आरण्य देवी मंदिर में पहली जनवरी को ट्रस्ट द्वारा होगा प्रसाद वितरण

खबरे आपकी: Aranya Devi Temple Trust आरा शहर के शीशमहल चौक स्थित श्री हरखेन कुमार जैन धर्मशाला में रविवार को मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक पूर्व एमएलसी लालदास राय एवं संचालन मुख्य संरक्षक भीम सिंह भवेश ने की।

Aranya Devi Temple Trust बैठक में 1 जनवरी 2023 को मां अरण्य देवी मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ होने की संभावना को देखते हुए तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में मंदिर के भीतरी परिसर तथा बाहर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने, महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती, भक्तों के बीच ट्रस्ट द्वारा प्रसाद वितरण, भक्तों की सुविधा हेतू वोलेंटियर की व्यवस्था, मंदिर के अंदर तथा बाहर लाइटिंग की व्यवस्था, सजावट आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई।

Republic Day
Republic Day

इस दौरान ट्रस्ट द्वारा पहली बार नववर्ष के मौके पर मां अरण्य देवी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बैठक में सचिव अरविंद पांडेय, रूपेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, जीतू चंद्रवंशी, कावेरी मोहन, रंगनाथ मिश्रा, राजू प्रसाद मेहता, ई. जीतू सिंह, नवीन प्रकाश, मीडिया प्रबंधक कृष्ण कुमार, रितेश चौरसिया, अंकित प्रकाश एवं अमित सिंह मौजूद रहे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular