Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुररामनवमी शोभा यात्रा झांकी सम्मान समारोह, जिले के सभी आयोजक सम्मानित

रामनवमी शोभा यात्रा झांकी सम्मान समारोह, जिले के सभी आयोजक सम्मानित

आरा में श्रीराम नवमी महोत्सव शोभा यात्रा का झांकी सदस्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भोजपुर जिले के शाहपुर,बिहिया, गजराजगंज सहित विभिन्न जगहों के झांकियों के सदस्य को भी सम्मानित किया गया।

Bhojpur – Ram Navami: आरा में श्रीराम नवमी महोत्सव शोभा यात्रा का झांकी सदस्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भोजपुर जिले के शाहपुर,बिहिया, गजराजगंज सहित विभिन्न जगहों के झांकियों के सदस्य को भी सम्मानित किया गया।

  • हाइलाइट : Bhojpur – Ram Navami
    • रामनवमी शोभा यात्रा में निकाले गए झांकियां के सदस्यों को किया गया सम्मानित
    • स्वामी अखंडानंद जी महाराज और नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने किया सम्मानित
    • संभावना आवासीय उवि में श्री रामनवमी महोत्सव शोभा यात्रा का झांकी सदस्य सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

आरा: संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जुबली सभागार में रविवार को श्रीराम नवमी महोत्सव शोभा यात्रा का झांकी सदस्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संत देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज ने की। स्वामी अखंडानंद जी महाराज और नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह के द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। सभी वरिष्ठ लोगों द्वारा प्रभू श्रीराम के आदर्शों पर विभिन्न प्रकारों से रोशनी डालते हुए सभी राम भक्तों को संबोधित किया गया। अंत में अगले वर्ष भी इसी उत्साह के साथ श्री रामनवमी यात्रा निकालने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में भोजपुर जिले में निकाले गए विभिन्न झांकियों के सदस्य को भी सम्मानित किया गया। जिसमें पीरो से रवि किशोर और टुनटुन को सम्मानित किया गया, गड़हनी से शंकर गुप्ता और राहुल कुमार, शाहपुर से रविरंजन प्रसाद, रंजित गुप्ता और रोहित तिवारी, बिहिया से अजीत कुमार, संतोष, दीपक केसरी और दीपक आलोक, गजराजगंज से अजीत, सुनील कुमार और विरेन्द्र कुमार और गुंडी से विशाल सिंह और सुमित सिंह को सम्मानित किया गया।

आरा के सभी सभी वार्ड के सम्मानित झांकी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें वार्ड नंबर-1 बड़की सिंगही मुहल्ला से अर्पित प्रताप सिंह, आकाश कुमार,वार्ड नंबर-23 शिवगंज मुहल्ला से रोहित कुमार, राजा सोनी, सागर सिंह, वार्ड नंबर-26 (चेता साह मंदिर) से हर्षित कुमार, सचिव कुमार, वार्ड नंबर-30 रामगढ़िया मुहल्ला से कुणाल कुमार, मनीष कुमार, वार्ड नंबर- 5 मझौंवा सनातनी सेना से राहुल कुमार, आयुष, वार्ड नंबर-34 धनुपरा मुहल्ला से सोनू सिंह, निशांत कुमार, वार्ड नंबर -23 शिवगंज मुहल्ला से रोहित कुमार, राजा कुमार, वार्ड नंबर-21 (मगहिया टोली ) से हिमांशु कुमार, वरूण नटराज, वार्ड नंबर-21 (डिंसटैंक गोलम्बर) से आलोक बजरंगी, वार्ड नंबर-37 शीतला माई मंदिर गली से धीरज कुमार और प्रमोद प्रसाद, वार्ड नंबर- 24 खेताड़ी मुहल्ला जेल रोड से विक्की सिंह आजाद और राज किशोर, वार्ड नंबर-9 पश्चिम टोला मुहल्ला के पंकज कुमार, हेमंत कुमार, वार्ड नंबर-39 नवादा मुहल्ला के रंजीत कुमार, सन्नी कुशवाहा, वार्ड नंबर-2 गौसगंज मुहल्ला से विजेन्द्र कुमार, रंजय चौधरी, वार्ड नंबर-23 डा. लक्ष्मी चरण गली मुहल्ला के अध्यक्ष राज कुमार, शिवा कुमार, वार्ड नं-33-29 धरहरा हनुमान मंदिर मुहल्ला के विक्की कुमार, सोनु कुमार, वार्ड नंबर-4-5-6 बिन्दटोली के प्रभात कुमार, कृष्ण कुमार, वार्ड नंबर- 26 अबरपुल मुहल्ला के चंदन कुमार, धीरज कुमार, वार्ड नं- 28 रौजा मुहल्ला के राहुल सोनी, गोपाल कुमार आदि थे।

कार्यक्रम में रामनवमी के महासचिव शंभू चौरसिया, विश्वहिंदु परिषद के उपाध्यक्ष राम बालक प्रसाद, कोषाध्यक्ष गोकुल सिंह, विरेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह, अमरेंद्र नारायण सिंह, आलोक चौरसिया, यशवंत नारायण, राजेश्वर मुखिया, आशुतोष मिश्रा, पवन पांडेय, झंझट कुमार, मृत्युंजय भारद्वाज, धीरज केसरी, विक्की, हरेंद्र चंद्रवंशी, झांकी प्रमुख शंभू सिंह सह झांकी प्रमुख हरिओम सिंह, नवीन प्रकाश, सन्नी पांडेय, रितिक परमार, चंद्रशेखर, मनमोहन चौबे, विष्णु शंकर, मंगलम आदि प्रमुख मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular