Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबहला-फुसला कर नाबालिग भाई-बहन को किया अगवा, नगदी व जेवर की भी...

बहला-फुसला कर नाबालिग भाई-बहन को किया अगवा, नगदी व जेवर की भी चोरी

आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर बांध के समीप की घटना

आरा शहर में रहने वाले नाबालिग भाई-बहन को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया। इस दौरान घर से नगदी व जेवर समेत लाखों की चोरी भी कर ली गयी। घटना आरा नवादा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर बांध (मुफस्सिल थाना के पास) के समीप की है। बच्चों को अगवा व चोरी का आरोप एक रिश्तेदार पर ही लगा है।

लावारिस सेवा केंद्र, आरा द्वारा दो अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार गांगी नदी स्थित श्मशान घाट पर कराया गया

रिश्तेदार के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में बच्चों के पिता चंद्रभान ओझा द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहन तिवारी को आरोपित किया गया है। चंद्रभान ओझा आरा बांध के समीप किराये के मकान में रहते हैं। प्राथमिकी में कहा गया है कि मोहन तिवारी उनके साले का साला है। वह काफी समय से उनके घर आता-जाता था।

इस बीच 25 जुलाई की रात वह उनके 14 साल के बेटे और 17 साल की बेटी को लेकर घर से भाग गया। साथ ही करीब 45 हजार रुपये नगद और डेढ़ लाख रुपये के जेवर भी गायब कर दिया है। उनके द्वारा बच्चों से गलत व्यवहार करने की आशंका भी जतायी गयी है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन, गायब बच्चों की बरामदगी और आरोपित को गिरफ्तार में करने में जुटी है।

केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह के दिशा निर्देश पर कोविड-19 महामारी के विरूद्ध मुहिम के तहत हुई व्यवस्था

आरा में लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर चार दुकानदार गिरफ्तार

देखें: – खबरे आपकी के सोशल मीडिया साइट का फेसबुक पेज

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular