Thursday, April 24, 2025
No menu items!
HomeNewsयुवा जदयू नेता और उनके मित्र को गोली मारने में एक गिरफ्तार

युवा जदयू नेता और उनके मित्र को गोली मारने में एक गिरफ्तार

Mithun singh मृत जमीन कारोबारी के पिता के बयान पर दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी

जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप, धरपकड़ में जुटी डीआईयू व नवादा पुलिस

Mithun singh आरा शहर के जगदेवनगर मोहल्ले में रविवार की शाम जमीन के कारोबारी व युवा जदयू नेता को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक युवक को दबोचा हैं। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस के वरीय पदाधिकारी नही कर रहे हैं। एसपी के निर्देश पर डीआईयू और नवादा थाना की पुलिस अपराधियों के हर ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। पुलिस जल्द ही मामले का उद्भेदन और अपराधियों को पकड़ लेने का दावा भी कर रही है। इधर, इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। Mithun singh मृत जमीन कारोबारी व जदयू कार्यकर्ता उपेंद्र सिंह उर्फ मिथुन के पिता सीताराम सिंह के बयान पर नामजद  एफआईआर की गयी है।

रविवार को दिनदहाडे़ में मारी गयी थी जदयू नेता व जमीन कारोबारी को गोली

जानकारी के अनुसार केस में सुमन, बिटू, रीषु और दीपक को आरोपित किया गया है। भूमि विवाद में वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है। इनमें सुमन, बिटू व रीषु पर फायरिंग करने जबकि दीपक पर पूर्व में धमकी दिये जाने का आरोप लगाया गया। कहा गया है कि वह रविवार की शाम बेटे धर्मेंद्र के साथ जा रहे थे। जगदेवनगर स्थित दुर्गा मंदिर के पास उनका बेटा मिथुन अपने मित्र प्रिंस सिंह बजरंगी के साथ खड़ा था। इस बीच तीन-चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें उनके बेटे की मौत हो गयी, जबकि प्रिंस सिंह जख्मी हो गये। उसके बाद सभी अपराधी भाग गये। इधर, गोलीबारी में जख्मी युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस सिंह बजरंगी का इलाज पटना के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। बता दें कि रविवार की शाम युवा जदयू नेता प्रिंस सिंह बजरंगी अपने मित्र उपेंद्र सिंह उर्फ मिथुन के साथ जगदेवनगर मोहल्ले में आयोजित किसी कार्यक्रम की जानकारी लेने गये थे। दोनों दुर्गा मंदिर के समीप खड़े थे। तभी अपराधियों ने अंधाधुंध दोनों पर गोलियां बरसा दी थी।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

संगीतकार अरूण सहाय ने कहा कि आरा में सदैव गुणी कलाकारों का स्वागत हुआ

टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला में गुरुवार की रात मारी गयी थी गोली

आरा शहर के बिचली रोड स्थित एक मार्केट में चल रहा था अवैध रेलवे ई-टिकट का धंधा 

भोजपुर में फिर 39 दागियों की जिलाबदर की तैयारी, भेजी गयी नोटिस

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular