Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतभोजपुर-बक्सर एमएलसी चुनाव: एनडीए प्रत्याशी राधाचरण साह उर्फ सेठजी जीते

भोजपुर-बक्सर एमएलसी चुनाव: एनडीए प्रत्याशी राधाचरण साह उर्फ सेठजी जीते

MLC election 2022:एनडीए प्रत्याशी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी को मिले 3343 मत

महागठबंधन प्रत्याशी अनिल सम्राट को 2305 मत मिले

राजद उम्मीदवार अनिल सम्राट 1038 वोटों के भारी अंतर से हारे

बिहार/आरा  खबरे आपकी आरा-बक्सर बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन-2022, 06- भोजपुर सह बक्सर का मतगणना स्थानीय समहारणालय भवन में कडी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच गुरुवार को हुआ। मतगणना को लेकर 7 टेबल बनाये गये थे। इस दौरान एनडीए प्रत्याशी जदयू के राधाचरण साह उर्फ सेठ जी ने अपने प्रतिद्वंदी महागठबंधन के प्रत्याशी राजद के अनिल सम्राट को 1038 वोटों से शिकस्त दी।

MLC election 2022:आरा के समहारणालय भवन में समप्न हुआ मतगणना

MLC election 2022

आरा के समहारणालय भवन में मतगणना के दौरान एनडीए प्रत्याशी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी को 3343 मत तथा महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अनिल सम्राट 2305 मत मिले। मतगणना के दौरान ऑब्जर्बर संजीव हंस, भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा, बक्सर डीएम अमन समीर, सदर एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शाहदेव, पीरो एसडीओ अमरेन्द्र कुमार, जगदीशपुर एसडीओ सीमा कुमारी तथा बक्सर जिले के दो एसडीओ मौजूद रहें।

विदित रहें की चार अप्रैल को भोजपुर सह बक्सर विधान परिषद चुनाव हेतु प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गये सभी 25 बूथों पर मतदान कराया गया था। भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गई थी। भोजपुर जिले में 14 और बक्सर जिले में 11 मतदान केंद्र बनाये गये थे। भोजपुर और बक्सर जिला को मिलाकर कुल 5,969 मतदाता,इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,815और महिला मतदाताओं की संख्या 3,154 थी।

जीत के बाद जीयर स्वामी जी का आशीर्वाद लेने शाहपुर पहुंचे एमएलसी
एनडीए गठबंधन के नवनिर्वाचित विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ जी जीत के बाद शाहपुर प्रखंड क्षेत्र के पांडेयपुर गांव पहुंचे। जहां चल रहे यज्ञ में उन्होंने जीयर स्वामी का आशीर्वाद लिया। इसके पहले वे अपने समर्थको से मिले। जहां लोगो ने जीत की खुशी में जमकर अमीर-गुलाल उडाएं तथा एक-दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular