नये एसपी ने लिया एमएमपी का प्रभार, पुराने एमएमपी कमांडेंट को दी गयी विदाई
आरा। भोजपुर के नये एसपी हर किशोर राय ने शनिवार को अश्वारोही सैन्य पुलिस आरा (MMP ARA) के समादेष्टा का प्रभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान समादेष्टा सुशील कुमार ने उनको पदभार सौंप दिया।
इस अवसर पर नये कमांडेंट हर किशोर राय ने कहा कि एमएमपी (MMP ARA) को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा। शताब्दी समारोह के दौरान बनाये गये लोहे की अश्व की विशाल प्रतिमा को अश्व को जल्द ही उचित स्थान पर स्थापित कर दिया जायेगा।
हसनबाजार ओपी क्षेत्र के पचरूखिया गांव में शनिवार की रात एक युवक की गोली मार कर हत्या
एमएमपी कर्मियों ने पूर्व कमांडेंट व शताब्दी समारोह को किया याद
इस अवसर पर एमएमपी (MMP ARA) कर्मियों ने अपने पूर्व कमांडेंट सुशील कुमार को विदाई दी। इसे लेकर एक समारोह आयोजित किया गया। कर्मियों ने कार्यालय में पूर्व कमांडेंट सुशील कुमार को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान सभी ने कहा कि उनके कार्यकाल को याद किया और सराहना की। कहा गया कि समादेष्ट सुशील कुमार के कार्यकाल में एमएमपी आरा (MMP ARA) में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया था। जो काफी यादगार रही। इसके लिये कमांडेंट सुशील कुमार हमेशा याद किये जायेंगे। इस मौके पर एमएनपी कार्यालय के सभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं एसोसिएशन के नेता मौजूद थे।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
हमार और तोहार के बीच सोशल मीडिया (social media) पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है
आरा के नए सदर एसडीओ ने कहा वाहन चेकिंग के साथ-साथ अब चलाया जाएगा मास्क चेकिंग के लिए अभियान