Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरजेल में बंद पूर्व नपं चेयरमैन की हत्या के आरोपित के पास...

जेल में बंद पूर्व नपं चेयरमैन की हत्या के आरोपित के पास से मिला मोबाइल

Vinod Dhanuk in Ara Jail:खबरे आपकी

खबरे आपकी आरा: मंडल कारा की तलाशी अभियान के दौरान फिर एक मोबाइल बरामद किया गया है। इस बार हेरोईन तस्करी व हत्या के आरोपित विनोद धानुक के पास से सिमकार्ड सहित एक मोबाइल बरामद किया गया है। शाहपुर के वार्ड नंबर दस निवासी विनोद धानुक नपं के पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार की हत्या में आरोपित किया गया है।

Vinod Dhanuk in Ara Jail: विनोद धानुक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Vinod Dhanuk in Ara Jail

इसे लेकर मंडल कारा उपाधीक्षक के बयान पर विनोद धानुक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कहा गया है कि शनिवार की रात करीब पौने ग्यारह बजे की तलाशी के दौरान वार्ड संख्या छह के संसीमित विचाराधीन बंदी विनोद धानुक के पास से जियो कंपनी का कीपैड वाला एक मोबाइल बरामद किया गया है।

बता दें शनिवार की रात ही एक अन्य बंदी के पास से ही एक मोबाइल बरामद किया गया था। उसी रात डीएम और एसपी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम द्वारा जेल की जांच भी की जा रही थी। वहीं 28 नवंबर से अबतक मंडल कारा से कुल 45 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं।

- Advertisment -

Most Popular