Mock drill: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुलतानिया के निर्देशानुसार समाहरणालय परिसर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स: Mock drill
- अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आरा समाहरणालय परिसर में मॉकड्रिल का आयोजन
आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुलतानिया के निर्देशानुसार शनिवार को समाहरणालय परिसर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्निशमन पदाधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा समाहरणालय के कर्मियों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। उन्हें आपातकालीन स्थिति में अग्नि से सुरक्षा के उपाय, प्राथमिक प्रतिक्रिया, एवं अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने मॉक ड्रिल में सक्रिय भागीदारी की और वास्तविक आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की दिशा में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी-सह-नजारत उप समाहर्ता,भोजपुर एवं आपदा प्रबंधन प्रभारी, भोजपुर की उपस्थिति रही।
उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ कर्मियों को न केवल सतर्क बनाती हैं, बल्कि संभावित आपदाओं से निपटने में भी सक्षम बनाती हैं। जिला प्रशासन द्वारा आगे भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि आमजन एवं कर्मियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके।