Monica Das – ट्रांसजेंडर को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की चुनाव आयोग की सकारात्मक पहल
ट्रांसजेंडर समुदाय में खुशी की लहर
पटना Monica Das बिहार विधानसभा चुनाव में पटना की मोनिका दास को पीठासीन पदाधिकारी बनाये जाने की चर्चा से ट्रांसजेंडर समुदाय में खुशी की लहर है। बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को पीठासीन पदाधिकारी बनाया जा रहा है। समाज की मुख्यधारा से ट्रांसजेंडर समुदाय को जोड़ने की चुनाव आयोग की यह सकारात्मक पहल है जिसकी प्रसंशा की जा रही है। मोनिका दास केनरा बैंक की ऑफिसर है और देश की पहली ट्रांसजेंडर बैंकर भी है। पटना की रहने वाली मोनिका दास पटना विश्वविद्यालय से लॉ में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है। पीठासीन पदाधिकार के रूप में मोनिका दास एक बूथ की जिम्मेवारी संभालेंगी। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहली बार ट्रांसजेंडर को मिली पीठासीन पदाधिकारी की जिम्मेवारी से किन्नर समुदाय काफी खुश है किन्नर समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का सराहनीय प्रयास है किन्नर समुदाये में खुशियों की लहर है!
एसपी बोलेः गोली से जख्मी युवक जहां घटनास्थल बता रहा है, वहां नहीं चली है गोली
लकडी के प्लाई को काटकर बनाए गए तहखाने से हो रही थी शराब की तस्करी
गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता में देश भर में मिला है तीसरा स्थान
भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद ने गीता पांडे को महज 272 वोटो से शिकस्त दी थी