आरा टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला मुहल्ले (Moti Tola Ara) में गुरुवार की देर रात घटी घटना
आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला मुहल्ले (Moti Tola Ara) में गुरुवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने घर में सो रहे एक युवक को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मोती टोला निवासी स्व.महेंद्र यादव का 25 वर्षीय पुत्र सुशील यादव है।
मोती टोला आरा – घर मे सो रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली
जख्मी युवक इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर
घटना का कारण स्पष्ट नहीं, तफ्तीश में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात जब वह (Moti Tola Ara) घर में सोया था। इसी बीच हथियारबंद अपराधियों ने उसे खिड़की से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। इधर, ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. टीएन राज के अनुसार जख्मी को सर में बाएं साइड गोली लगी है। जो छूकर निकल गई है। हालांकि अभी घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है।जख्मी युवक मोती टोला निवासी स्व.महेंद्र यादव का 25 वर्षीय पुत्र सुशील यादव है।
बीएसएफ के दारोगा के घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी
भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने कोचिंग संचालक को मारी चार गोली, पटना रेफर
यहां इतना सन्नाटा क्यों है भाई..? पैराशूट उम्मीदवारों के खिलाफ शाहपुर भाजपा कार्यकर्ता पटना में डटें