Monday, April 21, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानलापरवाही व वाहन उपलब्ध कराने में एमटी सार्जेंट सस्पेंड

लापरवाही व वाहन उपलब्ध कराने में एमटी सार्जेंट सस्पेंड

बिहार।आरा। कोरोना प्रभावित मरीज को आरा लाये जाने में लापरवाही के मामले में एमटी सार्जेंट पर गाज गिरी है। एसपी सुशील कुमार ने एमटी सार्जेंट राकेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। एमटी सार्जेंट पर मरीज को लाने के लिये वाहन उपलब्ध कराने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित मरीज यूपी के कानपुर में रहता था। कुछ दिनों पहले वह कानपुर से पैदल ही निकल गांव के लिये निकल पड़ा। वह किसी तरह पैदल व अन्य वाहन से बॉर्डर तक पहुंचा। इसके बाद वह अपने चाचा के साथ वाहन से आरा लौटा।

Bharat sir
Bharat sir

बताया जाता है उसके चाचा को एमटी सार्जेंट द्वारा वाहन उपलब्ध कराया गया था। एसपी ने इसे एक बड़ी लापरवाही मानते हुये सस्पेंशन की कार्रवाई की।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular