Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsइंसान को अंधेरे से निकालकर उजाले की ओर ले जाती है शिक्षा

इंसान को अंधेरे से निकालकर उजाले की ओर ले जाती है शिक्षा

Bhaluhipur: भलुहीपुर में आयोजित हुआ मुख्तार दो आलम कॉन्फ्रेंस

खबरे आपकी आरा। मदरसा फैजुल गुरबा मीरगंज आरा में दस्तारे फजीलत के मौके पर मुख्तार दो आलम कॉन्फ्रेंस भलुहीपुर में आयोजित हुआ। काॅन्फ्रेस बाद नमाज इशा पीरे तरीकत अल्हाज अब्दुस सलाम फरीदी की सरपरस्ती में बड़े धूमधाम से हुआ। प्रोग्राम का शुरुआत कारी अनवर अहमद रिजवी के तिलावते कलाम पाक से हुआ। मंच संचालन दरभंगा से आए मौलाना गुलाम मुजककीर खान ने किया।

Bhaluhipur: दुनिया के तमाम दौलत पर भारी है शिक्षा:-मौलाना मसूद

मौलाना शमीम रजा फैजी नात का अशार पढ़ कर लोगों का दिल जीत लिया। उसके बाद अल जमीअतुल अशरफिया यूनिवर्सिटी मुबारकपुर आए मौलाना मसूद ने लोगों को संबोधित करते हुए अपनी तकरीर में कहा की शिक्षा हासिल करना फर्ज है। शिक्षा एक ऐसी दौलत है। दुनिया के तमाम दौलत पर भारी है। शिक्षा इंसान को अंधेरे से निकालकर उजाले की तरफ लाती है। लोगों की कामयाबी शिक्षा हासिल करने में है। उसके बाद मौलाना मुफ्ती डॉ. शहरयार ने लोगों को संबोधित किया रात्रि 2 बजे जश्ने दस्तारे फजीलत का कार्यक्रम चालू हुआ। 30 हाफिज और 6 आलीम के सर पर दस्तार बांधी गई।

Bhaluhipur

Mukhtar Do Alam Conference held in Bhaluhipur इस मौके पर शहर के ओलेमा एकराम की हाजिरी हुई। प्रोग्राम को कामयाब बनाने में मौलाना अशफाक अहमद कादरी, हाफिज शहादत हुसैन, अफरीदी मौलाना अब्दुर रकीब अफरीदी, मौलाना आसिफ रजा अमजदी का अहम रोल रहा। मदरसा फैजुल गुरबा के सेक्रेटरी मजहर हसनैन ने कहा हम उन लोगों का शुक्रगुजार हैं जिन्होंने प्रोग्राम को कामयाब बनाया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular