Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर से बडी खबरः सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या murder

भोजपुर से बडी खबरः सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या murder

आरा। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव में रविवार की शाम हथियारबंद लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (murder) कर दी। युवक को काफी करीब से सर में गोली मारी गई है। (murder) वारदात को लेकर गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव की घटना

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी

भोजपुर के नये एसपी हर किशोर राय से मिले कैट के पदाधिकारी,किया स्वागत

पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से शराब का बोतल एवं चखना बरामद किया है। युवक के आत्महत्या की भी इलाके में चर्चा है। बताया जाता है कि मरने से पहले युवक फेसबुक पर लाइव था।

पुलिस का कहना है कि युवक घटनास्थल पर ही मृत पडा था। उसके सर में गोली लगी है। उसे गोली मारी गई है या उसने खुद से गोली मारी है। यह अनुसंधान का विषय है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक दक्षिण एकौना गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र सुमित सिंह है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई है। (murder) हत्या के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

एसपी ने ARA आरा जिले के सभी बड़े शराब माफियों को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी कर दिया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular