Raghunipur Murder: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव में मंगलवार की अहले सुबह हथियार से लैस अपराधियों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
- हाइलाइट :- Raghunipur Murder
- पिता ने घटनास्थल तथा पुत्र ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
- पुराने भूमि विवाद को लेकर घटना को दिया गया अंजाम
- उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव का मामला
- पुलिस घटनास्थल पर पहुंच अपराधियों की घरपकड में जुटी
आरा। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव में मंगलवार की अहले सुबह हथियार से लैस अपराधियों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पुत्र ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। अपराधियों की संख्या पांच बताई जा रही है। घटना का कारण पुराना भूमि विवाद बताया जा रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन और अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृतक रघुनीपुर निवासी रामाधार सिंह एवं उनका 30 वर्षीय मुकेश सिंह है। बताया जाता है की घटना के वक्त रामाधार सिंह खेत में कटनी कर रहे थे। पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
एसपी बोले:भूमि विवाद में परिचित ने ही अपराधियों संग पिता-पुत्र को मार डाला
इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि उदवंतनगर थाना अंतर्गत रघुनीपुर गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर कुछ अपराधियों ने रामाधार यादव और उनके लड़के मुकेश यादव को खेत में गेहूं काटने के समय गोली मार दी, जिनका बाद में अस्पताल में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी और दूसरे की इलाज के क्रम में अस्पताल में मृत्यु हो गई। हत्या करने वाले परिचित ही हैं।
हाल में जेल से जमानत पर बाहर आया था रामाधार
एसपी ने बताया की कई साल पूर्व दोनों पक्षों में लड़ाई हुई थी, जिसके क्रम में कई हत्याएं हुई थी। इसके बाद रामाधार को सजा हुई थी और यह जेल में थे, लेकिन अभी जमानत पर छूट कर आए थे। इसी में प्राथमिक जानकारी के अनुसार इनका भतीजा ही कुछ अन्य अपराधियों के साथ आकर सुबह खेत में गेहूं काटने के समय उनके ऊपर फायरिंग कर दिया जिससे कि पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ कर दी गई है।