- मनोहर उर्फ मिंची के पीड़ित परिजनों से मिले पूर्व सांसद पप्पु यादव
- अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु एसपी से जाप सुप्रीमो ने की बात
भोजपुर जिला के बिहिया निवासी केक दुकानदार मनोहर उर्फ मिंची की हत्या (Murder) किसने और क्यों कि इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस हर एक तकनीक का सहारा ले रही है। डीआईयू की टीम सोमवार को भी बिहिया पहुंची और पीड़ित परिवार से विभिन्न बिन्दुओं पर पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। हत्याकांड की जांच के लिए बनायी गयी टीम ने नगर के विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। वही हत्याकांड के मामले को लेकर बिहिया थाने में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज करायी गयी है। हालांकि, घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
बता दें की बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहिया नगर के मेन रोड रेलवे ब्रिज के उतरी छोर के समीप पिछले शनिवार की रात हथियारों से लैस अपराधियों ने केक दुकानदार मनोहर उर्फ मिंची (32 वर्ष) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी थी। वह बिहिया थाना क्षेत्र के नगर के राजा बाजार वार्ड नं. 8 मुहल्ला निवासी आशुतोष कुमार उर्फ मुन्ना जी के पुत्र थे और हाईस्कूल के समीप अपने घर में ही बेकरी की दुकान चलाते थे।
केक खरीदने के बहाने बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। वारदात के बाद अगले दिन पिछले रविवार को लगभग 5 घंटे तक बिहिया- पीरो स्टेट हाईवे को जाम किया गया था। घटना के खिलाफ नगर के मेन में अधिकांश दुकानों को भी लोगों ने बंद रखा था। मौके पर एसपी के पहुंचने पर जाम खत्म हुआ था।
वही जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पु यादव सोमवार को बिहिया पहुंचे। जाप सुप्रीमो ने मृतक केक दुकानदार मनोहर उर्फ मिंची के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर पूर्व विधायक भाई दिनेश, डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, बबन यादव, संजय यादव,रघुपति,सुजीत कुशवाहा, संतोष कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे। पूर्व सांसद ने पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद हर संभव साथ देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने घटना के दोषी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग की।