Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsभोजपुर में फांसी लगाकर नवविवाहिता की हत्या

भोजपुर में फांसी लगाकर नवविवाहिता की हत्या

Murder of Shishamani Devi in Chhaprapur: मृतका के चाचा उपेंद्र कुमार सिंह ने मृतका के पति,सास व देवर एवं उसके ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज में बाइक पर सोने के चैन नहीं देने के कारण उसकी फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Bihar/Ara: भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के छपरापुर गांव में शुक्रवार रात दहेजलोभी पति एवं इसके परिवार के लोगों द्वारा फांसी लगाकर नवविवाहिता की हत्या कर देने की घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। जानकारी के अनुसार मृतका नारायणपुर थाना क्षेत्र के छपरापुर गांव निवासी लवकुश कुमार की 20 वर्षीय पत्नी शिशामनी देवी है।

BK

सूचना पाकर नारायणपुर थाना इंचार्ज राकेश कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। वहीं दूसरी ओर मृतका के चाचा उपेंद्र कुमार सिंह ने मृतका के पति,सास व देवर एवं उसके ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज में बाइक पर सोने के चैन नहीं देने के कारण उसकी फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

बताया जाता है कि मृतका के पिता की मृत्यु शादी के कुछ वर्ष पूर्व ही हो गई थी। मृतका अपने दो भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर थी। मृतका के परिवार में मां रजंती कुंवर व दो भाई प्रिंस कुमार,रंजन कुमार एवं एक बहन छोटी कुमारी है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतका की मां रजंती कुंवर एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular