Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराएसटीईटी परीक्षा में म्यूजिक एंड आर्ट प्वाइंट के परीक्षार्थी सफल

एसटीईटी परीक्षा में म्यूजिक एंड आर्ट प्वाइंट के परीक्षार्थी सफल

आरा शहर के पकडी स्थित म्यूजिक एंड आर्ट पॉइंट (संगीत एवं कला विद्यालय ) के परीक्षार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है।

Music and Art Point students: आरा शहर के पकडी स्थित म्यूजिक एंड आर्ट पॉइंट (संगीत एवं कला विद्यालय ) के परीक्षार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है।

  • हाइलाइट : Music and Art Point students
    • संगीत विषय में बेहतरीन अंकों के साथ सफलता प्राप्त की है

आरा: बहुप्रशिक्षित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एसटीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) के परिणाम घोषित हो गया है। इस परीक्षा में शहर के पकडी स्थित म्यूजिक एंड आर्ट पॉइंट (संगीत एवं कला विद्यालय ) के परीक्षार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। इस संस्था से गौरव विशाल सिंह, आयुष पटेल, मनु राज, सिमरन कुमारी एवं उमेश कुमार शर्मा ने संगीत विषय में बेहतरीन अंकों के साथ सफलता प्राप्त की है।

संस्था के निदेशक डॉ. वेद प्रकाश ‘सागर’ ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि सभी की मेहनत और संगीत कला के प्रति उनकी गहरी अभिरुचि ने ही इनको सफल बनाया है, उन्होंने कहा कि सफलता के लिए मेहनत के अलावे कोई विकल्प नहीं है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बधाई देने वालों में डॉ. शंभू नाथ मिश्रा, डॉ. प्रबोध कुमार मिश्रा, राजकिशोर पाठक, पंकज कुमार पाठक, संजीव सिन्हा, राजनंदन सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular