Nagarmal Patna आरा: बिहार की राजधानी पटना के बेली रोड रुकनपुरा (सांई कॉरपोरेट पार्क) के बगल में आगामी 24 अक्टूबर (गुरुवार) को नागरमल शिवनारायण एंड संस की दूसरी शाखा का शुभारंभ होगा, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि व गणमान्य लोग करेंगे। यह नागरमल एंड सन्स की बिहार-झारखंड मिलाकर सातवीं शाखा होगी।
पटना में नागरमल शिवनारायण एंड संस की पहली शाखा कंकड़बाग में चल रही है। दूसरी शाखा के खुलने से राजधानी तथा आसपास के जिले के लोगों को कपड़ों की खरीदारी में काफी सहूलियत होगी।
प्रोपराइटर उमेश बेरिया ने बताया की पांच तल्ले में एक से एक डिजायनर साड़ियों और लहंगा-चुन्नी का विशाल कलेक्शन उपलब्ध है। 15 दिनों के अंदर कपड़ों की वापसी-बदली की सुलभ और सहज व्यवस्था है। मेन्स वियर, किड्स वियर एवं लेडीज वियर उपलब्ध रहेंगें। लेडीज वियर का पूरा कलेक्शन जैसे, सलवार सूट, कुर्ती-लैग्गिंस, टॉप-स्कर्ट जीन्स इत्यादि की भरपूर उपलब्धता होगी।
श्री बेरिया ने बताया फैंसी साड़ी, डिजायनर साड़ी, सिल्क, कॉटन, हैंडलूम, ब्रांडेड साड़ियों, कांजीवरम, शिफॉन, लक्ष्मीपति सभी तरह की साड़ियों का विशाल कलेक्शन मंगाया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर नागरमल शिवनारायण एन्स के आलोक बेरिया, कृष्णा बेरिया एवं कमल बेरिया सहित कंपनी के सभी लोग सक्रिय हैं।
Nagarmal Patna: बता दे की नागरमल शिवनारायण एंड संस की झारखंड के जमशेदपुर साकची में दो शाखा पहले से चल रहा है। इसके अलावे बिहार के मुजफ्फरपुर में दो, भागलपुर में एक, आरा में एक तथा पटना में एक शाखा पहले से ही ग्राहकों को बेहतरीन कपड़े उपलब्ध करा रहा है।