Narayanpur smuggler arrested – एसपी हर किशोर राय ने दी जानकारी
120 ग्राम हेरोइन, 5 बोतल शराब 30 हजार नगद, एक पिस्टल, दो गोली बरामद
पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो तथा एक बाइक भी की जप्त
खबरे आपकी Narayanpur smuggler arrested भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना पुलिस की टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हेरोइन तथा शराब की तस्करी में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये लोगो के पास से 120 ग्राम हेरोइन, 5 बोतल शराब, 30 हजार रुपये, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो तथा एक बाइक बरामद किया।
गिरफ्तार तस्करों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। इसकी पुष्टि एसपी हर किशोर राय ने की। उन्होंने बताया कि तकरीबन 20 ग्राम हेरोइन 84 पुड़िया में पैक था। जबकि 100 ग्राम हेरोइन पैकेट में था।
Narayanpur-Heroin and alcohol smuggler arrested
गुरुजी ने लकड़ी के डंडे से की प्रधानाध्यापक की पिटाई, पड़े कई टांके