Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में डेयरी की गाड़ी से दूध के बदले मिली शराब

भोजपुर में डेयरी की गाड़ी से दूध के बदले मिली शराब

Narayanpur Thana: भोजपुर जिले के नारायणपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात दूध के बदले डेयरी की गाड़ी से अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मौके से एक कार भी जब्त की गयी है।

  • हाइलाइट :-
    • नारायणपुर थाना क्षेत्र में डेयरी की मिनी कंटेनर से शराब की तस्करी
    • कंटेनर से अलग-अलग ब्रांड की 1773 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

Narayanpur Thana आरा: दूध के बदले डेयरी की गाड़ी से अंग्रेजी शराब तस्करी का खुलासा भोजपुर पुलिस ने किया है। जिले के नारायणपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात डेयरी के कंटेनर से दूध के बदले शराब की बड़ी खेप जब्त की है। कंटेनर से विभिन्न ब्रांड की 1773 लीटर शराब बरामद की गयी है। मौके से एक कार भी जब्त की गयी है। हालांकि तस्कर पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं। पुलिस को सितुहारी रोड के पास यह सफलता हाथ लगी है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।

Republic Day
Republic Day

उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम नारायणपुर थाना क्षेत्र में डेयरी की मिनी कंटेनर से शराब की तस्करी किये जाने की सूचना मिली। उस आधार पर शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम की ओर से सितुहारी रोड के पास छापेमारी कर एक परिसर के नजदीक डेयरी का एक मिनी कंटेनर जब्त किया गया। तलाशी के दौरान कंटेनर से अलग अलग-अलग ब्रांड की 1773 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एसपी ने बताया कि तस्करों की पहचान कर ली गयी है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। मौके से जब्त कार की भी जांच की जा रही है। इससे शराब तस्करी के कुछ सबूत मिले हैं। जिस व्यक्ति का कंपाउंड है, उसके बारे में भी सत्यापन किया जा रहा है। तस्करों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद पूरे गिरोह का खुलासा हो सकेगा। पुलिस टीम में नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, ट्रेनी दारोगा नुमान अली और एएसआई अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular