National Cyber Crime Team; थानाध्यक्ष और चार सिपाही का नेशनल साइबर क्राइम कॉल सेंटर में तब्दला
- कंप्यूटर में ट्रेंड पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम कॉल सेंटर में किया गया प्रतिनियुक्ति
- आर्थिक अपराध इकाई की ओर से शुरू की जा रही है कॉल सेंटर
Bihar/Ara: भोजपुर जिले में पोस्टेड एक इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिस कर्मियों को बिहार में पहली बार गठित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल हेल्प लाइन लाइन के लिए चयन किया गया है। पांचों पुलिस कर्मियों को आर्थिक अपराध इकाई के तहत संचालित होने वाले कॉल सेंटर में प्रतिनियुक्ति किया गया है।
इन पुलिस कर्मियों में नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, सिपाही मिथिलेश कुमार, महिला सिपाही पम्मी कुमारी, अर्पना कुमारी और अमृता कुमारी शामिल हैं। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय की आर्थिक अपराध इकाई प्रभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है।
आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि साइबर अपराध की बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर हर राज्य में नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 की कॉल सेंटर की स्थापना की गयी है। उसी कड़ी में बिहार में भी कॉल सेंटर स्थापित किया जा रहा है। उसके लिए National Cyber Crime Team छह इंस्पेक्टर,15 दारोगा और 150 सिपाही का चयन किया गया है। संबंधित जिलों के अधीक्षक की अनुशंसा और प्राप्त आवेदन के आधार पर कंप्यूटर में दक्ष कर्मियों को चयनित किया गया है। उसी टीम में भोजपुर नवादा थानाध्यक्ष और पांच सिपाहियों का चयन किया गया है।