Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarप्रभावी संवाद से इंजीनियर संजय शुक्ल ने एनसीसी कैडेटों को किया प्रभावित

प्रभावी संवाद से इंजीनियर संजय शुक्ल ने एनसीसी कैडेटों को किया प्रभावित

NCC Training Camp – Koilwar: चाणक्य इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कोईलवर के प्रांगण में आयोजित शिविर में प्रभावी संवाद व योग्य नेतृत्व क्षमता पर इंजीनियर संजय शुक्ल ने अपने विचार से एनसीसी कैडेटों को प्रभावित किया।

  • हाइलाइट :-
    • चाणक्य इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कोईलवर
    • 5 NCC BIHAR बटालियन प्रशिक्षण शिविर
    • 12th Combined Annual Training Camp

NCC Training Camp – Koilwar आरा/कोईलवर: पांच बिहार बटालियन एनसीसी के बारहवें वार्षिक संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में समाजसेवी व चिंतक इंजीनियर संजय शुक्ल ने कैडेटों से सीधा संवाद किया। चाणक्य इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कोईलवर के प्रांगण में आयोजित शिविर में प्रभावी संवाद व योग्य नेतृत्व क्षमता पर अपने विचार रखे।

इंजीनियर शुक्ला ने प्रभावित संवाद एवं योग्य नेतृत्व क्षमता के विभिन्न पहलुओं एवं बारीकियां पर बहुत ही सरल, सहज एवं संक्षिप्त तरीके से कैडेटों को प्रभावित किया।

मौके पर कैडेटों के साथ साथ कर्नल मन्नू तिवारी समेत बटालियन व इंस्टीट्यूट से जुड़े अध्यापकों ने व्याख्यान का लाभ उठाया। मौके पर कर्नल ने इंजीनियर शुक्ला को धन्यवाद दिया। साथ ही पूरे टीम की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

बता दें की ३१ अक्टूबर २३ को चाणक्य इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कोईलवर के प्रांगण में 5 NCC BIHAR बटालियन द्वारा आयोजित 12th Combined Annual Training Camp मे कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मन्नू तिवारी के निमंत्रण पर पहुंचें इंजीनियर संजय शुक्ल ने ” प्रभावी संवाद/संचार – योग्य नेतृत्व क्षमता” विषय पर करीब 350 कैडेड को अपने व्याख्यान द्वारा मंत्र मुग्ध कर दिया ! ज्ञात रहें की पिछले साल 11 वा कैंप में इंजीनियर शुक्ला इसी तरह का व्याख्यान दिए थे।

- Advertisment -
Muharram - Jagdishpur
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Muharram - Jagdishpur - मोहर्रम के अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाली गई एक से बढ़कर एक ताजिया
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular