Chandi Chowk Accident: सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक पर बुधवार की सुबह बालू लदे ट्रक ने एक मासूम बच्चे को रौंद दिया। हादसे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
- हाइलाइट : Chandi Chowk Accident
- आक्रोशित लोगो ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर की आगजनी
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक पर बुधवार की सुबह घटी घटना
आरा: सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक पर बुधवार की सुबह बालू लदे ट्रक ने एक मासूम बच्चे को रौंद दिया। हादसे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया। इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर शव को चांदी चौक के समीप रख रोड जाम कर दिया।
रोड जाम के दौरान आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर आगजनी भी की गई। करीब छह घंटे तक जाम होने के कारण रोड के दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा। सूचना पाकर चांदी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया।
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृत बालक चांदी थाना क्षेत्र के नरवीरपुर गांव निवासी रणजीत पंडित का 3 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार है। घटना के बाद मृत बालक के घर में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।