Negligence in PMCH -पीएमसीएच में इलाज के बाद भेजा घर, डॉक्टर विकास ने निकाला बुलेट
बक्सर में हथियारबंद लोगों ने किशोर को मारी थी गोली
खबरे आपकी बिहार/आरा: Negligence in PMCH पीएमसीएच में चार दिन तक इलाज के बाद घर भेजे गए गोली से जख्मी किशोर का ऑपरेशन आरा के चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने किया। ऑपरेशन के दौरान उसके शरीर में लगी गोली के बुलेट निकाल दिया गया। तकरीबन एक घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान मरीज की हालत स्थिर है। चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी बक्सर जिले के सिकरौल लख के दफा डिहरी गांव निवासी छोटू शर्मा है। गोली उसके बाये पैर के जांघ में लगी थी। जो अंदर फंसी हुई थी। ऑपरेशन कर जख्मी के जांघ में फंसी गोली का बुलेट निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि जख्मी किशोर का बीपी वापस बिल्कुल स्थिर है। वह खतरे से बाहर है।
पढ़े :- चिकेन बनी फांसः गले में हड्डी अटकने से गयी युवक की जान
सिकरौल लख क्षेत्र के दफा डिहरी टोला गांव में 29 मार्च की रात घटी थी घटना
डाक्टर ने बताया कि जख्मी किशोर चार दिनों तक पीएमसीएच में भर्ती था। बावजूद इसके चिकित्सकों द्वारा उसकी गोली नहीं निकाली गई। जिसका आज ऑपरेशन कर मैंने गोली निकाला है। वही दूसरी ओर जख्मी के पिता विंध्याचल शर्मा ने बताया कि 29 मार्च होली की रात गांव में ही दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी। इसी बीच उनका पुत्र छोटू शर्मा अपने बाबा को खाना खाने के लिए बुलाने जा रहा था। तभी दूसरे पक्ष द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई फायरिंग के दौरान उसके बाये जांघ में गोली लग गई।
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल से पीएमसीएच ले गए। जहां चिकित्सकों ने चार दिन इलाज करने के बाद गोली नहीं निकाला और उन्हें कहा कि तुम घर जाओ और 6 महीने तक दवा खाओ। इसके बाद ऑपरेशन कर गोली निकाला जाएगा। हालांकि परिजन उसे घर नही ले जाकर आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले आए। जहां आज उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर गोली का बुलेट निकाल दिया गया।
पढ़े :- लाइनर गिरफ्तार : एसपी बोले: हत्या के पीछे जेल में बंद रंजीत चौधरी की साजिश