Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरशाहपुर के आलू व्यवसायी के भाई को गोली मारकर घायल करने के...

शाहपुर के आलू व्यवसायी के भाई को गोली मारकर घायल करने के ममले में नया मोड़

कहाः भईया चुनाव लड़ने वाले हैं, सात लाख रुपये दे दो वर्ना अंजाम बुरा होगा..

आरा/शाहपुर। शाहपुर के आलू व्यवसायी पिकू गुप्ता के भाई भरत गुप्ता को गोली (Shahpur shooting) मारकर घायल करने के मामले ने अब नया मोड़ आ गया है। व्यवसायी पिकू गुप्ता के मोबाइल पर घटना के करीब 11 घंटे बाद वारदात को अंजाम देने वालों द्वारा फोन कर धमकाया गया हैं।

व्यवसायी पिकू गुप्ता के मोबाइल पर घटना के 11 घंटे बाद वारदात को अंजाम देने वालों द्वारा फोन कर धमकाया

आरा में हथियारों की खेप के साथ तस्कर गिरोह के तीन शातिर सदस्य गिरफ्तार

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कहा हैं कि क्यों दर्द का एहसास हो रहा है न..। भईया चुनाव लड़ने वाले हैं, सात लाख रुपये दे दो वर्ना अंजाम बुरा होगा..। इसके बाद से व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है। इधर, बदमाशों द्वारा लगातार फोनकर डिमांड पूरा करने का दबाव भी बनाया जा रहा है। बदमाशों ने कहा कि यदि चालाकी हुई और डिमांड पूरा नहीं हुआ तो (Shahpur shooting) कांड फिर दुहराया जाएगा। इसलिए शाहपुर में रहना है और परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हो तो डिमांड पूरा करो। शातिर बदमाशों द्वारा फोन नंबर बदल- बदलकर व्यवसायी को धमकाया जा रहा है।

स्थानीय पुलिस मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को वारदात की सूचना विलंब से दी गई थी। छानबीन चल रही है।

विदित हो कि सोमवार को (Shahpur shooting) शाहपुर के आलू व्यवसायी पिकू गुप्ता के छोटे भाई भरत गुप्ता को दुकान पर सोते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया था। जिसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। मौके से पिस्टल का खोखा भी मिला था।

वही व्यवसायी पिंकू गुप्ता से मिलकर भाजपा नेता मुक्तेश्वर ओझा उर्फ भुअर ओझा ने पूरी जानकारी ली।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

मामला भोजपुर के शाहपुर एसएफसी गोदाम पर तैनात महिला एजीएम की सरकारी राशन पर मनमानी का

आरा में सीनियर सिटीजन के टिकट पर यात्रा करते पकड़े गये दर्जन भर यात्री

संभावना स्कूल के 35 एनसीसी कैडेट्स को कमांडिंग आफिसर कर्नल तरसेम सिंह ने प्रदान किया ‘ए’ सर्टिफिकेट

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular