New Year 2024: नववर्ष के मौके पर सोमवार को आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के मंदिर में दर्शन को श्रद्धालु-भक्तों का जनसैलाब उमड़ा रहा। हजारों की संख्या में भक्तों ने देवी के दर्शन और पूजन कर नववर्ष की शुरुआत की।
- हाइलाइट:-
- हजारो की संख्या में भक्तो ने मां के मंदिर में टेका मत्था
- श्रद्धालु भक्तों के बीच हुआ प्रसाद का वितरण
- संध्या समय मां के मंदिर में लगा खीर का भोग
आरा। नववर्ष (New Year 2024) के मौके पर सोमवार को आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के मंदिर में दर्शन को श्रद्धालु-भक्तों का जनसैलाब उमड़ा रहा। हजारों की संख्या में भक्तों ने देवी के दर्शन और पूजन कर नववर्ष की शुरुआत की। मां के मंदिर में दर्शन के लिए महिला-पुरुष भक्तों की लंबी कतार लगी रही। आलम यह था कि महिला-पुरुष भक्तों की कतार मीरगंज पड़ाव मोड़ तक पहुंच गई। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।
मंदिर ट्रस्ट के मीडिया प्रबंधक कृष्ण कुमार ने बताया की नववर्ष को लेकर सोमवार की सुबह 5 बजे मां की प्रातः आरती हुई। इसके बाद से ही देवी दर्शन को जनसैलाब उमड़ा पड़ा। प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी भक्तो एवं श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दोपहर में गुलाबी धूप के बीच लोगों ने अपने परिवार तथा बच्चों के साथ मां के मंदिर में मत्था टेका और अपने जीवन में खुशहाली व सुख-समृद्धि के लिए आर्शीवाद मांगा।
इस मौके पर हजारो की संख्या में भक्तो ने मां के मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महिला-पुरुष पुलिस कर्मी की तैनाती की गई थी। महिला सहयोगी टीम भी मुस्तैद रही। श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक भीम सिंह भवेश, सचिव अरविंद कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार जलान, संतोष कुमार सिंह, गजेंद्र सिंह, राजू मेहता, अशोक कुमार सिंह, रुपेश कुमार, पुजारी संजय कुमार मिश्र, मनोज कुमार पांडेय, भीम पांडेय, राजीव रंजन, नवीन प्रकाश, नरेश प्रसाद, आलोक अंजन, जेपी यादव, अमित कुमार उर्फ भोलू, सोनू कुमार प्रिंस कुमार, रविशंकर चौधरी, मुकेश पोद्वार समेत अन्य पदाधिकारी, सदस्यगण और ट्रस्ट के स्टाफ काफी सक्रिय दिखें।
श्रद्धालु भक्तों के बीच हुआ प्रसाद का वितरण
नववर्ष (New Year 2024) के मौके पर मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट की ओर से भक्तों के बीच नि:शुल्क प्रसाद का वितरण किया गया। ट्रस्ट द्वारा मां के भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप बुंदिया का वितरण किया गया। यह सिलसिला सुबह से देर शाम तक चलता रहा। प्रसाद वितरण कार्यक्रम को लेकर भक्त काफी खुश दिखें। प्रसाद वितरण कार्यक्रम में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य जुटे रहें।
संध्या समय मां के मंदिर में लगा खीर का भोग
नववर्ष (New Year 2024) के मौके पर सोमवार की संध्या समय मां के मंदिर में मेवा, दूध एवं चावल से निर्मित खीर का भोग लगाया गया। तत्पश्चात खीर का वितरण श्रद्धालुओं भक्तों के बीच किया गया। भोग का प्रसाद लेने के लिए भक्तों की लाइन लगी रही। काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।