Shahpur – NGO : शाहपुर नगर पंचायत में साफ-सफाई की बदतर स्थिति के बावजूद पुराने सफाई एजेंसी को ही एक साल के लिए एक्सटेंशन कर उन्हें ही साफ-सफाई के कार्य का दायित्व सौंपा गया है जबकि उक्त एजेंसी पर जांच के आदेश है।
- हाइलाइट : Shahpur – NGO
- भोजपुर डीएम को पत्र भेजकर एजेंसी के खिलाफ जांच का अनुरोध किया गया है
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले शाहपुर नगर पंचायत में साफ-सफाई की बदतर स्थिति के बावजूद पुराने सफाई एजेंसी को ही एक साल के लिए एक्सटेंशन कर उन्हें ही साफ-सफाई के कार्य का दायित्व सौंपा गया है जबकि उक्त एजेंसी पर जांच के आदेश है। कचरे का संग्रहण और परिवहन को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए निविदा विभाग की अनुमति से ही करनी होगी।
विभाग के इस फैसले से शाहपुर नपं में डोर टू डोर कचरा उठाव और कचरा प्रबंधन का काम पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी थी। लेकिन इस उम्मीद पर बोर्ड की बैठक में शाहपुर नगर पंचायत के प्रतिनिधियों ने पानी फेर दिया है। साफ-सफाई कार्य के लिए नगर के लोगों के अलावा नपं के उपमुख्य पार्षद द्वारा भी गड़बड़ी को लेकर कई बार उंगलियां उठायी गयी है, यहां तक की क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, पटना प्रमंडल द्वारा भोजपुर डीएम को पत्र भेजकर एजेंसी के खिलाफ जांच करने का अनुरोध किया गया है।
शाहपुर नगर पंचायत में कचरा संग्रहण और परिवहन की भारी अनियमितता के बावजूद, सरकार के दिशा निर्देशों को चुनौती देनेवाले शाहपुर नपं के पार्षदों की मनमानी से नगर निवासियों में भारी आक्रोश है। लेकिन नगर के जनप्रतिनिधियों का इन चिंताओं की ओर ध्यान नहीं है। एक प्रतिनिधि ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया की अगले चुनाव में मेरा सीट आरक्षित हो जाएगा फिर मै क्या करूंगा। वही एक पार्षद ने बहुमत का हवाला दिया तो दूसरे पार्षद ने अन्य पार्षदों को सदन में नहीं आने का, इस तरह के अजब-गजब तर्कों से प्रतिनिधि अपने को पाक साफ दिखाने और आम जनता को दिग्भ्रमित करने में लगे है।
बता दें डोर-टू-डोर साफ-सफाई के लिए शाहपुर नगर पंचायत की निजी एजेंसी प्रताप सेवा संकल्प, गोविंद फूलकान, मुजफ्फरपुर द्वारा पिछले एक साल में शाहपुर नपं को नरक पंचायत बना दिया गया है। इसके बाद भी नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया की पुराने एजेंसी के द्वारा ही साफ-सफाई कार्य कराया जायेगा। हालांकि इस बैठक में उपमुख्य पार्षद झुनीया देवी, पार्षद सदस्य कामेश्वर कुमार राज, बबीता देवी, नीलू देवी उपस्थित नहीं थी।