Nirmal Paswan Matiara: घायल युवक गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव चकियापर निवासी अनिरुद्धि पासवान का 40 वर्षीय पुत्र निर्मल पासवान हैं।
- हाइलाइट: Nirmal Paswan Matiara
- घर के कमरे में इलेक्ट्रिक बोर्ड में बल्ब ठीक कर रहा था युवक
आरा। भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव के चकियापर करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार घायल युवक गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव चकियापर निवासी अनिरुद्धि पासवान का 40 वर्षीय पुत्र निर्मल पासवान हैं। वह मजदूर हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की शाम का काम से वापस लौट के बाद घर के कमरे में इलेक्ट्रिक बोर्ड में बल्ब ठीक कर रहा था। उसी दौरान करंट की चपेट में आगे और गंभीर रूप से घायल हो गए।



