Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारनीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ

नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ

पटना राजभवन में रविवार को आयोजित समारोह में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही बीजेपी के दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली। इसमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल हैं। नीतीश के अलावा 8 अन्य नेताओं ने शपथ ली। इनमें जेडीयू और बीजेपी से तीन-तीन, HAM से एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं।

खबरे आपकी पटना राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह शाम पांच बजे शुरू हुआ। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सबसे पहले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

Republic Day
Republic Day

सम्राट चौधरी अभी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने के बाद बीजेपी ने उन्हें प्रदेश की कमान सौंपी थी। पिछले एक साल में वे लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ मुखर होकर राजनीति कर रहे थे। अब उन्हें नीतीश के नेतृत्व वाली सरकार में डिप्टी बनाया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

वहीं, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व में स्पीकर रह चुके विजय सिन्हा को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है। वह भी नीतीश कुमार के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक मुखर रहे थे। अब वे मुख्यमंत्री के साथ मिलकर काम करेंगे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular