Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsवरीय अधिवक्ता अविनाश राय के निधन पर आरा सिविल कोर्ट में नो...

वरीय अधिवक्ता अविनाश राय के निधन पर आरा सिविल कोर्ट में नो वर्क

No work in Arrah civil court: आरा सिविल कोर्ट में शोक सभा का आयोजन

खबरे आपकी आरा/बिहार: आरा सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अविनाश राय के निधन के बाद सिविल कोर्ट आरा में रहा नो वर्क! जिला व सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार मालवीय के इजलास पर अधिवक्ता अविनाश राय के निधन के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता लोक अभियोजक अध्यक्ष बार एसोसिएशन नागेश्वर दुबे एवं संचालन मनन कुमार सिंह ने किया।

Republic Day
Republic Day

No work in Arrah civil court: दो मिनट का मौन रखकर अधिवक्ता को दिया गया श्रद्धांजलि

No work in Arrah civil court

शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दिया गया और उनके परिवार के इस घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करनें की ईश्वर से प्रार्थना की गई। परिवार के साथ पूरी संवेदना और एकजुटता व्यक्त किया गया। उनके दो पुत्रों एवं दो पुत्री हैं। चारों शादीशुदा है। दोनों पुत्र इंजीनियर हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शोक सभा में शामिल प्रमुख अधिवक्ताओं में विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह, वेंकटरमन, ललन तिवारी, अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, रामेश्वर तिवारी उर्फ पूला तिवारी, केके तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, माधव पांडेय, सिधेश्वर उपाध्याय, संतोष कुमार चौबे, राजकुमार पांडेय, राहुल कुमार सिंह, मोहम्मद अरशद जफर सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular