Noonur Mod accident in Bhojpur: बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार बाप-बेटे को मारी टक्कर
- जख्मियों में एक इलाज के लिए सहार से पटना रेफर
- सहार थाना क्षेत्र के नोनउर मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर घटी घटना
Bihar/Ara: आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के सहार थाना क्षेत्र के नोनउर मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार बाप-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए सहार रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां से एक को चिंताजनक स्थिति को देखते हुये पटना रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद चालक व खलासी ट्रक छोड़ फरार हो गए।
Noonur Mod accident in Bhojpur: जानकारी के अनुसार जख्मियों में सहार थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी मोहन राय के 35 वर्षीय पुत्र रंजन राय एवं 10 वर्षीय उनका पुत्र अनिकेत कुमार है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर ननउर मोड़ के समीप ट्रक चालक व खलासी की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर दिया। लगभग ढाई घंटे तक सड़क जाम रहा। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी नहीं एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा।
सूचना पाकर सहार थाना इंचार्ज शिवेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। पुलिस ने घटनास्थल से उक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जप्त ट्रक से दो बोरे सिक्के एवं उसी बोरे में कुछ नोट पाए गए हैं। हालांकि पाए गए पैसों की कुल राशि कितनी है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही।
वही इस मामले में पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि एक ट्रक को संदेह के आधार पर पकड़ा गया था। उसी ट्रक ने उन दोनों बाइक सवार बाप-बेटे पर चढ़ा दिया था। हालांकि मौके से चालक व खलासी फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। ट्रक के सीट के नीचे से दो बोरे मिले हैं। जिसमें सिर्फ सिक्का भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि वह गुड़ का व्यापारी है और वह बेच कर पैसा ले जा रहा था।