Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर में ट्रक चालक से रंगदारी मांगने में कुख्यात प्रकाश चौधरी साथी...

भोजपुर में ट्रक चालक से रंगदारी मांगने में कुख्यात प्रकाश चौधरी साथी संग गिरफ्तार

Prakash Chaudhary – हत्या सहित कई मामलों में आरोपित है रंजीत गिरोह का प्रकाश चौधरी

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनियां के पास से पुलिस ने दोनों को दबोचा

Prakash Chaudhary आरा। भोजपुर में अपराधियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस को बुधवार को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली। इस दौरान उदवंतनगर थाना की पुलिस ने ट्रक चालक से रंगदारी मांगने में कुख्यात प्रकाश चौधरी को दबोच लिया। पकड़े गये बदमाशों में प्रकाश चौधरी और मुन्ना चौधरी शामिल हैं। दोनों उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव के रहने वाले हैं। बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा और दो गोलियां बरामद की गयी है। दोनों को आरा-अरवल रोड पर स्थित उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनियां के समीप से गिरफ्तार किया गया है। एसपी हर किशोर राय की ओर से दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है। एसपी के अनुसार रंगदारी और मारपीट के मामले में दोनों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्रकाश चौधरी (Prakash Chaudhary) जेल में बंद कुख्यात रंजीत चौधरी के गिरोह का महत्वपूर्ण सदस्य माना जाता है।

  • अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और दो गोलियां बरामद

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पियनियां के समीप ट्रक चालक से लूटपाट और रंगदारी वसूली की जा रही है की सूचना मिलते ही थाना इंचार्ज ज्योति कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गयी और दोनों बदमाशों को मौके से दबोच लिया। इस दौरान अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और दो गोलियां बरामद की गयी। पुलिस के अनुसार प्रकाश चौधरी (Prakash Chaudhary) चर्चित पैक्स अध्यक्ष छोटकुन पांडेय हत्याकांड सहित कई मामलों में आरोपित है। उस पर जिले के उदवंतनगर, नवादा, पीरो और सिकरहट्टा के अलावे पटना के नौबतपुर में केस दर्ज है। पूर्व में उसके खिलाफ 50 हजार का इनाम भी रखा गया था। उसे पिछले साल मई माह में भोजपुर पुलिस और पटना एसटीएफ की टीम ने मोतीहारी से गिरफ्तार किया था। पुलिस प्रकाश और उसके साथी मुन्ना चौधरी से पूछताछ कर रही है।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

बारात में महिला डांसरों के साथ मारपीट और जेवर लूट के प्रयास की प्राथमिकी

मामा-भांजा मिल कर रहे थे हथियारों की तस्करी

- Advertisment -

Most Popular