Overloaded illegal sand: छापेमारी में आरा सदर एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शाहदेव, एसडीपीओ और डीटीओ के अलावा खनन विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है।
- हाइलाइट :- Overloaded illegal sand
- चुनाव प्रक्रिया खत्म होते ही अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है
- ओवरलोड अवैध बालू लदे 44 वाहनों को जब्त किया गया है
आरा: भोजपुर में बालू के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। चुनाव प्रक्रिया खत्म होते ही बुधवार को जिले के बबुरा इलाके में अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की और ओवरलोड अवैध बालू लदे 44 वाहनों को जब्त किया गया है। छापेमारी में आरा सदर एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शाहदेव, एसडीपीओ और डीटीओ के अलावा खनन विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है।
कोईलवर से बबुरा तक छापेमारी से बालू के अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। कई धंधेबाज अपने वाहनों को जहां-तहां छुपाने में जुट गये तो कई चालक वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर भाग निकले। हालांकि, सदर एसडीओ के नेतृत्व में टीम ने अवैध बालू लदे 44 वाहनों को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि जब्त किये गये इन वाहनों के खिलाफ खनन व परिवहन विभाग की ओर से करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये का जुर्माना किया जा सकता है।
बता दें कि सहार, संदेश, तरारी, पीरो, अजीमाबाद, चांदी, कोईलवर व बड़हरा थाना इलाके की सड़कों पर हर रोज नियमों को ताक पर रख सैकड़ों वाहन ओवरलोड बालू की ढुलाई में जुटे रहते हैं। वहीं अधिकतर वाहनों पर अंडरलोड बालू की ढुलाई भी देखा जा रहा है। ऐसे में चर्चा हो रही है कि कुछ गिने-चुने माफियाओं की ओर से बालू का अवैध धंधा किया जा रहा है। ट्रकों पर रात और दिन में भी ओवरलोड बालू की ढुलाई की जा रही है। कभी-कभार कार्रवाई होने पर कुछ वाहनों को पकड़ जुर्माना किया जाता है, जबकि विभिन्न थाना इलाकों से होकर ओवरलोड बालू लदे ट्रक गुजरते देखे जा रहे हैं। हाल के दिनों में चुनाव में अधिकारियों के व्यस्त होने का फायदा भी धंधेबाज उठा रहे थे।