उपमुख्य पार्षद झुनीया देवी ने कहा की शाहपुर नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार न केवल मुख्य पार्षद की विफलता का संकेत है, बल्कि यह सामाजिक न्याय और विकास के मार्ग में एक बड़ी बाधा भी है।
शाहपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत, अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी, एसआई, राकेश कुमार, अंकित कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहें और शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाहपुर नगर के लोगों को बधाई दी।
बिहार में इस वक्त की बहुत बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है, जहां पूर्व मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई है। घटना दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत की है।
शाहपुर नगर पंचायत की वार्ड संख्या चार के पार्षद कामेश्वर कुमार राज ने सांसद को आवेदन देकर शाहपुर में फोरलेन पर सर्विस रोड बनवाने, बनाही रेलवे स्टेशन पर पूर्व की तरह मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करवाने, शाहपुर के पूर्वी और पश्चिमी पोखरा पर छठव्रतियों के लिए सौंदर्यीकरण करवाकर छठ घाट का निर्माण करवाने और शाहपुर-बनाही जर्जर सड़क बनवाने की मांग की है।
उपमुख्य पार्षद झुनीया देवी, सशक्त स्थायी समिति सदस्य देवन्ती देवी और संजय चतुर्वेदी के बैगर सहमति व उपस्थित के ही मुख्य पार्षद व अन्य एक पार्षद की उपस्थित में प्रोसीडिंग लिखे जाने पर सशक्त बोर्ड के तीनों सदस्यों ने विरोध जताया और इसे सदन का अपमान बताया।
Tazia : शाहपुर में ताजिया जुलूस शाह लक्कड़ बाबा मज़ार होते हुए पुराना बाजार के रास्ते छोटी मठिया चौफाल पहुंचेगा। इसके बाद ताजिया टेड़ी गली मोड़ होते हुए थाना परिसर एवं इसके बाद कर्बला पहुंचेगा।
Recent Comments