Bihar Police - sand mafia: शाहाबाद डीआइजी नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में पटना सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव, भोजपुर, मनेर, बिहटा, एसटीएफ समेत कई थानों की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की जा रही है।
कोइलवर थानाध्यक्ष ने बताया कि सुचना मिली थी कि सोन नदी से नाव द्वारा अवैध बालू उतखन्न में लगे बालू तस्कर से कुछ लोग पैसा उगाही कर रहे हैं। पुलिस ने सुचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई किया व शनिवार को अहले सुबह करीब ढाई बजे कोइलवर नया सिक्स लेन पुल के समीप सोन नदी से अवैध बालू उतखन्न कर रहे छः लोगों को गिरफ्तार किया है।
Khangaon Balu Ghat shootout आरा/कोईलवर:भोजपुर जिले के चांदी थाना अंतर्गत खनगाव बालू घाट संख्या 34 पर शुक्रवार को वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों के बीच हुई गोली बारी की घटना में संलिप्त 09 अपराधकर्मी को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
Khangaon sand ghat firing: भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि चांदी थाना अंतर्गत दोपहर में खानगांव बालू घाट पर रास्ता बनाने के विवाद में दो पक्षों के बीच आपसी फायरिंग की घटना की सुचना मिली। सूचना मिलते ही 15 मिनट में घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस थाना के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंच गए और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
Sand ghats - drones: बिहार में बालू खनन का रास्ता साफ हो गया है। रविवार से पटना सहित 10 जिलों में बालू खनन शुरू हो जाएगा। इनमें पटना के साथ रोहतास, औरंगाबाद, जमुई, लखीसराय, भोजपुर, अरवल, गया, नवादा और बांका जिला शामिल हैं।
Bhojpur Police Operation Prahar: भोजपुर पुलिस तथा जिला प्रशासन के द्वारा अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी, वृहस्तिवार व शुक्रवार की रात्रि में ईमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा चौक के पास से 12 अवैध बालू लदा ट्रक को जप्त किया गया।
Poklanes seized खबरे आपकी:भोजपुर जिले में अवैध बालू खनन व परिवहन के रोकथाम के लिए कोईलवर प्रखंड के सुरौंधा टापू के आसपास खनन विभाग और स्थानीय पुलिस ने सोमवार को दिनभर छापेमारी अभियान चलाया।
Recent Comments