Thursday, July 17, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारशराब की तस्करी रोकने को जिले की सीमा पर वाहन चेकिंग तेज

शराब की तस्करी रोकने को जिले की सीमा पर वाहन चेकिंग तेज

Panchayat elections 2021-निष्पक्ष पंचायत चुनाव की तैयारी, चेक पोस्ट पर बढ़ी चौकसी

सीमावर्ती जिले की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर की जा रही सघन जांच 

यूपी और झारखंड से शराब की तस्करी रोकने पर काफी जोर

भोजपुर और यूपी के बलिया एसपी के बीच शराब तस्करी रोकने पर हुई बातचीत 

खबरे आपकी आरा।  भोजपुर में पंचायत चुनाव स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। चुनाव देखते हुये शराब की तस्करी रोकने को लेकर सख्त कदम उठाये जा रहे हैं। इसके तहत जिले की सभी सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। वाहन चेकिंग भी तेज कर दी गयी है।

सीमावर्ती जिले की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर वाहनों पर नजर रखने और चेकिंग करने की रणनीति तैयार की जा रही है। खासकर यूपी के बलिया और झारखंड के रोहतास व अरवल के रास्ते होने वाली शराब की तस्करी रोकने पर काफी फोकस है। इसे लेकर भोजपुर बलिया  एसपी के बीच बातचीत भी हुई है। गंगा और सोन नदी के  जरिये शराब तस्‌करी पर भी पुलिस की पैनी नजर है। इसे लेकर पुलिस सोन और गंगा में भी पेट्रोलिंग की तैयारी कर रही है।  पढ़ें- आरा में भी दिखेगी लाल और हरी लाइट,नये ट्रैफिक नियमों का करें पालन

Panchayat elections 2021-दरअसल भोजपुर पुलिस को पंचायत चुनाव प्रभावित करने के लिये शराब बांटे जाने की इनपुट मिली है। इसके लिये अन्य राज्यों से शराब की खेप मंगाये जाने की भी सूचना है। इसे लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है। पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि शराब तस्करी रोकने को लेकर पुलिस हमेशा अलर्ट रहती है। चुनाव को लेकर चौकसी बढ़ा दी गयी है। जिले के सभी सीमा और चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग की जा रही है। इसमें सीमावर्ती जिले की पुलिस की भी मदद ली जा रही है। बलिया एसपी से भी इस मुद्दे पर बात हुई है। कहा की चुनाव के समय सीमा सील कर दिया जायेगा। कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराया जायेगा। चुनाव और वोटरों को प्रभावित करने वालों पर पूरी नजर रखी जा रही है

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular