Saturday, November 16, 2024
No menu items!
HomeNewsचारा मशीन की चपेट में आने से बुजुर्ग घायल

चारा मशीन की चपेट में आने से बुजुर्ग घायल

Pandeypur – घायल बुजुर्ग का सदर अस्पताल के ओटी में चिकित्सक डाॅ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने किया ऑपरेशन

आरा। संदेश थाना क्षेत्र के पांडेयपुर (Pandeypur) गांव में बुधवार की सुबह चारा मशीन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद द्वारा जख्मी का ऑपरेशन किया।

जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग पांडेयपुर गांव निवासी 70 वर्षीय बशिष्ठ प्रसाद है। जख्मी वशिष्ठ प्रसाद ने बताया कि वह आज सुबह अपने दरवाजे पर चारा मशीन में मवेशी के लिए चारा काट रहे थे, उसी दरमियान उनका बांंया हाथ चारा मशीन की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

Bijay
khabreapki 10 th

इस दौरान बुजुर्ग के बाये हाथ की अंगूठा को छोड़ चारों उंगली कट कर अलग हो गई है। सदर अस्पताल में चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता द्वारा जख्मी का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे, शल्य कक्ष सहायक दीपक कुमार, योगेंद्र, रेखा, आरोग्य मित्र सर्वजीत तिवारी, सोनू पांडेय मौजूद रहे। ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ।

jhuniya -devi

देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया भोजपुर ईकाई की त्रैवार्षिक आम सभा समपन्न

Kishun Mishra – इनामी किशुन के आने की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस

भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्या कांड के मुख्य गवाह कमल किशोर मिश्रा की हत्या में है आरोपित

- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular