Pandeypur – घायल बुजुर्ग का सदर अस्पताल के ओटी में चिकित्सक डाॅ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने किया ऑपरेशन
आरा। संदेश थाना क्षेत्र के पांडेयपुर (Pandeypur) गांव में बुधवार की सुबह चारा मशीन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद द्वारा जख्मी का ऑपरेशन किया।
जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग पांडेयपुर गांव निवासी 70 वर्षीय बशिष्ठ प्रसाद है। जख्मी वशिष्ठ प्रसाद ने बताया कि वह आज सुबह अपने दरवाजे पर चारा मशीन में मवेशी के लिए चारा काट रहे थे, उसी दरमियान उनका बांंया हाथ चारा मशीन की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
इस दौरान बुजुर्ग के बाये हाथ की अंगूठा को छोड़ चारों उंगली कट कर अलग हो गई है। सदर अस्पताल में चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता द्वारा जख्मी का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे, शल्य कक्ष सहायक दीपक कुमार, योगेंद्र, रेखा, आरोग्य मित्र सर्वजीत तिवारी, सोनू पांडेय मौजूद रहे। ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ।
Pandeypur – Elderly injured due to fodder machine
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया भोजपुर ईकाई की त्रैवार्षिक आम सभा समपन्न
Kishun Mishra – इनामी किशुन के आने की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस
भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्या कांड के मुख्य गवाह कमल किशोर मिश्रा की हत्या में है आरोपित