Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Homeकरियरबोर्ड रिजल्ट्ससंस्कार इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया, विद्यालय में बटी मिठाइयां

संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया, विद्यालय में बटी मिठाइयां

Pandeypur shahpur – संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के सभी 137 छात्र प्रथम श्रेणी में उतीर्ण

खबरे आपकी शाहपुर: सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा-2021 के रिजल्ट घोषित होने के पश्चात स्कूलों के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। शाहपुर प्रखंड के पांडेयपुर स्थित संस्कार इंटरनेशनल द स्कूल के छात्र-छात्रों ने इस परीक्षा में अपना परचम लहराया है।

Pandeypur-student

पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 सितंबर 2021 को आयोजित होगा लोक अदालत

95 प्रतिशत अंक के साथ सोनी व आलोक विद्यालय टॉपर

विद्यालय की छात्रा सोनी पांडे व छात्र आलोक भार्गव ने 95 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से विद्यालय के टॉपर रहे। विद्यालय प्रशासन द्वारा बच्चों को मिठाई खिलाकर कर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया। वही सचिन तिवारी व मनीषा कुमारी ने 93 प्रतिशत, अभ्याजीत तिवारी व सुधांशु रंजन ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

पढ़ें- संभावित बाढ़ को लेकर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने की जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के सभी 137 छात्र प्रथम श्रेणी में उतीर्ण

Pandeypur shahpur विद्यालय के सभी 137 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उतीर्ण कर विद्यालय का नाम रौशन किया। विद्यालय के निदेशक विंध्य बिहारी ओझा ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के बच्चे जब शत प्रतिशत प्रथम श्रेणी में उतीर्ण करते है तो यह विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है।

पढ़ें- रिजल्ट आते ही ज्ञानस्थली विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी

पढ़ें- सौम्या पांडेय ने द्वितीय तथा अंकित कुमार ने प्राप्त किया विद्यालय में तृतीय स्थान

- Advertisment -
Muharram - Jagdishpur
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Muharram - Jagdishpur - मोहर्रम के अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाली गई एक से बढ़कर एक ताजिया
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular