Panpura Sandesh Bhojpur सोमवार की शाम मारी थी गोली, बुधवार की सुबह हुई मौत
पटना में इलाज के दौरान तोडा दम
हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम
आरा/संदेश। Panpura Sandesh Bhojpur संदेश-पवना पथ पर संदेश थाना क्षेत्र के कृषि फॉर्म के पास दो दिन पूर्व अपराधियों की गोली से जख्मी युवक की मौत हो गई। उसने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सकड्डी-नासरीगंज पथ को संदेश चौक के समीप जाम कर दिया तथा हत्यारों को फांसी देने, मृतक के आश्रित को नौकरी तथा मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान सकड्डी-नासरीगंज पथ पर तकरीबन दो घंटे तक वाहनो का आवागमन। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
संदेश थाना क्षेत्र के पनपूरा गांव का रहने वाला था मृतक
जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव (Panpura Sandesh Bhojpur) निवासी मुन्ना सिंह उर्फ दीप नारायण सिंह है। रोड जाम की सूचना मिलते ही संदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी बिंदु कुमार जाम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर एवं आश्वासन देकर जाम हटवाया। बता दें कि 12 अक्टूबर की रात्रि संदेश-पवना पथ पर कृषि फॉर्म के समीप तीन की संख्या में रहे अपराध कर्मी पांडेयपुर गांव निवासी शिव शंकर पांडेय का बाइक लूट लिए थे। इस दौरान मुन्ना सिंह हो हल्ला सुनकर आए और मना करने लगे। तो लुटेरों ने उन्हें उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
भोजपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है जुलाई माह के बाद पुलिस ने 47 हथियार और 160 गोलियां बरामद कर चुकी है